Akhilesh Yadav : 'लाल टोपी काले कारनामे....' अखिलेश यादव पर ये क्या बोल गए सीएम योगी?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी प्रदेश के अंदर अराजकता पैदा करने की मंशा से अवसर का जाया नहीं करती है. उन्होंने अयोध्या कांड का जिक्र करते हुए समाजवादी पार्टी को घेरने की कोशिश की. उन्होंने पार्टी कहा कि लाल टोपी के कार्यकर्ताओं के कारनामे काले हैं, जो अराजकता फैलाने की एक भी कोशिश जाया नहीं जाने देते हैं. सीएम योगी ने अखिलेश यादव को उनके पुराने कार्यकाल को लेकर भी जमकर खरी खोटी सुनाई.

सीएम योगी ने कहा, 'आपने अयोध्या के अंदर सपा के चरित्र को देखा है. कैसे सपा का एक नेता वहां पर एक निषाद बेटी की इज्जत के साथ खेलता है. सपा के मुखिया बेशर्मी के साथ उसका समर्थन करते हैं. बेशर्म के खिलाफ एक्शन लेने के बजाय उसका समर्थन करते हैं.'

'गुंडों के लिए सद्भावना नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी'

सीएम योगी ने कहा, 'आपने इनका दूसरा तरीका लखनऊ में देखा है. एक बेटी, अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बाइक पर निकलती है. इनके गुंडे किस तरह से बेटी को गिराने का काम करते हैं, तभी मैंने कहा था जब इनके एक नेता ने सद्भावना ट्रेन चलानी चाहिए. तब मैंने कहा था कि इनके लिए सद्भावना ट्रेन नहीं, बुलेट ट्रेन चलेगी.'

टोली लाल लेकिन इनके कारनामे हैं काले

सीएम योगी ने कहा, ' इनका तीसरा मॉडल देखना है तो कन्नौज में देखिए. यह समाजवादी पार्टी की पहचान है. कैसे अनैतिक तरीके से अर्जित की गई संपत्ति, कैसे बेटियों के साथ बेशर्मी से खिलवाड़ करते हैं. ये तीसरा दृश्य आपने कन्नौज में देखा है. इनके इतिहास के पन्नों को पलटलेंगे तो काले कारनामों से इनका इतिहास भरा पड़ा है. लाल टोपी है लेकिन काले कारनामे के लिए ये लोग जाने जाते हैं. सीसामऊ को सीसामऊ ही बने रहने दीजिए. मां गंगा के पवित्र धारा के आगोश में आकर, इसे हमें कानपुर के मॉडल रूप में हमें प्रस्तुत करना है.'

'सपा के पाप का भर गया है घड़ा'

सीएम योगी ने कहा, 'सीसामऊ में सपा के पाप का घड़ा भर चुका है. विकास की जितनी भी योजनाएं हैं, उन सभी योजनाओं को हमने स्वीकार किया है. यहां के सारे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिली है. हमने सरकार के सबसे सीनियर मंत्री को यहां भेजा है. यहां विकास कार्यों को आधार मिले.'

'सपा के काले कारनामे से परिचित हैं लोग'

सीएम योगी ने कहा कि लोग सपा के काले कारनामे से परिचित हैं. ये इतिहास दोहरा रहे हैं. बेटी और व्यापारियों की सुरक्षा पर खतरा पैदा करना ही इनकी पहचान है. दंगे भड़काना और गरीबों की संपत्ति हड़पना इनका काम है. सपा विधायक ने इसी शहर को दंगों की आग में झोंकने का काम किया था. वह अपने काम की सजा अब भुगत रहा है.

Related Articles
Next Story