Valentine Day 2025: जानिए 14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे, जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी …
आज 14 फरवरी है, आज का दिन पूरी दुनिया में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के तौर पर मनाया जाता है. दुनियाभर में लव बर्ड्स वैलेंटाइन डे (Valentine Day) का सालभर इंतजार करते हैं और फिर जब ये दिन आता है तो इसे खास अंदाज में अपने स्पेशल वन के साथ सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन कुछ जोड़े अपने प्यार का इजहार करते हैं तो कुछ अपने पार्टनर के साथ पूरा दिन खास अंदाज में बिताते हैं. वैसे क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर 14 फरवरी को ही क्यों वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाता है.
Valentine Day 2025:संत वैलेंटाइन ने प्रेम के लिए दिया था बलिदान
इसे एक खास दिन के रूप में मनाने की भी अपनी एक अलग कहानी है. कहते हैं कि तीसरी शताब्दी में रोम के एक क्रूर सम्राट क्लॉडियस द्वितीय ने प्रेम करने वालों पर जुल्म ढाया. राजा को लगता था कि प्यार और शादी से पुरुषों की बुद्धि और शक्ति दोनों का ही नाश होता है. इसी वजह से उसके राज्य में सैनिक और अधिकारी शादी नहीं कर सकते थे.
लेकिन पादरी वैलेंटाइन ने सम्राट के आदेशों की अवहेलना कर प्रेम का संदेश दिया. उन्होंने कई अधिकारियों और सैनिकों की भी शादी कराई. इस बात से राजा पादरी संत के खिलाफ हो गया और उसने उन्हें जेल में डाल दिया.14 फरवरी 270 को उन्हें फांसी पर लटका दिया गया. प्रेम के लिए बलिदान देने वाले इस संत की याद में ही हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का चलन शुरू हुआ.
Valentine Day 2025:भारत में कुछ वर्ग करते रहें हैं वैलेंटाइन डे मनाने का विरोध
हाल के सालों में सोशल मीडिया और परस्पर संपर्क के माध्यमों के विस्तार के चलते इस दिन की लोकप्रियता दुनियाभर में बढ़ गई है और इसे मनाने वालों की तादाद में भी भारी इजाफा हुआ है. हालांकि हमारे देश में वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाने को लेकर कुछ वर्गों से विरोध भी करते रहते हैं, लेकिन इस सब से बेखबर प्रेमी जोड़े फूल, चाकलेट और तोहफे देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं और वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन को सेलिब्रेट करते हैं.
विदेशी लव बर्ड्स का देसी ब्याह! 7 समंदर पार करके Indian Wedding करने आया ये अमेरिकन कपल