खुशखबरी, रांची से पुरी के लिए भी चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, भेजा गया प्रस्ताव!
अगर आप झारखंड से ओड़िशा की यात्रा करने वाले हैं या फिर रेगुलर यात्रा करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है अब आपको यात्रा करने में ज्यादा सुविधा होगी क्योंकि अब रांची से पुरी तक के लिए वंदे भारत चलाने की तैयारी चल रही है. अधिकारी ने बताया कि रांची से पुरी के लिए रेलवे बोर्ड को वंदे भारत चेयरकार ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पहले ही भेजा जा चुका है.
रांची से जयपुर के लिए चलेगी सीधी ट्रेन
इसके साथ ही रांची से जयपुर के लिए भी सीधी ट्रेन शुरू हो जाएगी.दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेलवे बोर्ड को इसका प्रस्ताव भेजा है. मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि रांची से मदार जंक्शन तक अक्टूबर से दिसंबर 2024 तक स्पेशल ट्रेन चलायी गयी थी, जो पूरी तरह से सफल रही. इस ट्रेन में यात्रियों की संख्या भी अधिक थी. इसी को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्यालय ने रेलवे बोर्ड को इस ट्रेन को फिर से चलाने का प्रस्ताव भेजा है.