Vastu Tips: इस दिशा में भूलकर भी ना रखें डस्टबिन, वरना नाराज हो जाएगी मां लक्ष्मी, पाई-पाई के लिए हो जाएंगे मोहताज
Vastu Tips: Do not keep dustbin in this direction even by mistake, otherwise Maa Lakshmi will get angry and you will be left penniless

Vastu Tips: हर व्यक्ति चाहता है कि उसके घर में धन दौलत की कमी ना रहे। व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है तो उसकी सभी समस्याएं अपने आप दूर हो जाती है। पैसों से जुड़ी समस्याओं के वजह से हमेशा क्लेश होता रहता है और इसे पारिवारिक स्थिति भी खराब हो जाती है। पैसा कमाने के लिए आप मेहनत करें और इसके साथ ही साथ आपको वस्तु से जुड़े कुछ उपाय का भी ध्यान रखना चाहिए। इससे आपके घर में माता लक्ष्मी का आगमन होगा और किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।
घर में डस्टबिन रखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है वरना माता लक्ष्मी नाराज हो जाएगी। तो आईए जानते हैं घर में किस जगह पर डस्टबिन नहीं रखनी चाहिए।
पूजा घर में नहीं रखना चाहिए डस्टबिन (Vastu Tips)
आजकल देखा जाता है कि लोग दीवार पर मंदिर बनवेट हैं लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस मंदिर के नीचे डस्टबिन ना रखा हो। इसके अलावा जिस कमरे में आपका पूजा घर हो वहां डस्टबिन रखने से बचना चाहिए। क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको पैसों की कमी होगी और माता लक्ष्मी आपके घर से चली जाएगी।
घर के पूर्व दिशा में नहीं रखनी चाहिए कूड़ेदान
सूर्य देव पूर्व दिशा में उदय होते हैं इसलिए पूर्व दिशा को बेहद शुभ माना जाता है। घर के पूर्व दिशा में कभी भी कूड़ेदान नहीं रखनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी आती है और धन की परेशानी होने लगती है।
उत्तर पश्चिम दिशा में नहीं रखनी चाहिए कूड़ेदान
घर के उत्तर पश्चिम दिशा में कूड़ेदान नहीं रखनी चाहिए क्योंकि इस दिशा को माता लक्ष्मी की दिशा कहा जाता है। अगर आप इस दिशा में कूड़ेदान रखेंगे तो आपको धन की परेशानी होगी और इसे हमेशा धन की समस्या होगी।
घर के मुख्य द्वार पर नहीं रखना चाहिए कूड़ेदान
घर के मुख्य द्वार पर कभी भी कूड़ेदान नहीं रखना चाहिए। आप अगर घर के मुख्य द्वार पर कूड़ेदान रखेंगे तो नकारात्मक ऊर्जा घर पर आएगी और आपको बेहद परेशानी होगी।