Vastu Tips : क्या दक्षिण दिशा अशुभ होती है? मकान का दरवाजा अगर दक्षिणमुखी हो, तो कैसे करें वास्तु ठीक? जानिये प्रसिद्ध वास्तुविद से दिशाओं के बारे में स्पष्ट जानकारी

Vastu Tips : वास्तु लेकर काफी सारे सवाल हमारे मन में होते हैं। खासकर दिशाओं के बारे में, अक्सर ये सवाल पूछा जाता है कि मकान का मुख्यक द्वार दक्षिण मुखी हैं, और अन्या विकल्प नहीं हैं, तो द्वार के ठीक सामने बड़ा सा दर्पण लगा सकते हैं क्या ? दर्पण पे पंचमुखी हनुमान का फोटो लगा सकते है क्या ? क्या दक्षिण दिशा अशुभ होती है ? इस सवाल का जवाब हमने प्रसिद्ध वास्तुविद देवनारायण शर्मा से जानना चाहा है। देवनारायण शर्मा कहते हैं, आप यह बात दिमाग से बिलकुल निकाल दें कि दक्षिण दिशा ख़राब होता है। हां ये बात और है कि अलग-अलग व्यापार के लिए अलग-अलग दिशा लाभदायक होता है।

वास्तुविद कहते हैं कि क्या आप जनते हैं कि दक्षिण दिशा में राईस मिल,दाल-मिल आटो- मोबाइल्स, सर्विसिंग सेंटर ,गेस एजेंसी ,पेट्रोल पम्प ,मिटटी तेल ,टीवी ,फ्रिज, इलेक्ट्रिक, केमिकल्स,ज्वेलरी,किराने की दुकान ,ब्यूटी -पार्लर आदि अनेक व्यापार लाभदायक स्थिति में चलते हुए मैने देखे हैं। कोई दिशा खराब नही होती ,जेसा आपका व्यापार है वेसे ही दिशा का चयन करके अधिकतम लाभ उठाया जा सकता है। दक्षिण दिशा में द्वार के बाहर पकवा मिरर लगाया जाता है। पर पकवा मिरर के ऊपर हनुमान जी की फोटो मत लगाइए। दक्षिण दीवाल पर द्वार के ऊपर हनुमान जी टाइल्स लगाएं।

देवनारायण शर्मा का कहना है कि भगवान की बनाई कोई भी दिशा अशुभ नही होती । अगर दक्षिण और पश्चिम दिशा अशुभ हो गई तब तो संसार की आधी जमीन अशुभ हो जाएगी। बहुत से व्यापार दक्षिण में शुभ दायक देखे गये हैं। भवन के अंदर जो गलत बनावट होती है वो दोषपूर्ण हो सकता है और वास्तु के दोष उत्तर ,पूर्व ,पश्चिम और दक्षिण आदि सभी दिशाओं में हो सकता है।

Rain Alert : झारखंड में आने वाले दो दिनों में होगी भारी बारिश, बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर

देवनारायण शर्मा आगे कहते हैं कि हमने अपने विद्यार्थियों से सर्वे कराया है जिसमें अधिकतर दक्षिण मुखी दुकानें भी सफल देखी गयी हैं। दक्षिण दिशा में भूमि ,भवन ,वाहन से सम्बन्धित व्यापार सफल देखे गये हैं। दक्षिण दिशा का स्वामी यम अर्थात मृत्यु का देवता होता है जिसकी वजह से लोगों में ज्यादा भ्रान्ति है। अगर अच्छा लगा तो मित्रों और सभी ग्रुप में अवश्य शेयर करें। पञ्च मुखी हनुमान जी कि मूर्ति को दक्षिण दिशा में द्वार के बाहर लगाने का विधान है ,आप जरुर लगायें । पाक्वा मिरर हर प्रकार कि नकारात्मक उर्जा को घर में प्रवेश करने से रोकती है इसलिए दक्षिण दिशा के द्वार के बाहर जरुर लगायें। अगर घर के अंदर कोई वास्तु सम्बन्धी कोई भी दोष नही है तो केवल दक्षिण द्वार से कुछ भी अशुभ नही होता।

Related Articles

close