Vastu Tips: फर्नीचर खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना बढ़ सकती है परेशानी
Vastu Tips For Furniture: फर्नीचर हर घर में सुंदरता है और जरूरत भी। घर के स्पेस और स्टाइल के साथ आपको अपनी पसंद के अनुसार आप भी फर्नीचर खरीदने का प्लान करते हैं। और ऐसा भी होता है कि, फर्नीचर के पुराना हो जाने के बाद पुराने फर्नीचर को बाहर करके आप नया फर्नीचर लेकर अपने घर में लेकर आते हैं। खरीदते समय अगर आप वास्तु के नियमों का ध्यान रखना चाहिए
Vastu Tips For Furniture: ना खरीदें पुराना फर्नीचर
किसी भी दुकानदार या फिर कारपेंटर से आप कभी भी पुराना फर्नीचर ना खरीदें। अक्सर ये होता कि कारीगर पुराने फर्नीचर को रिपेंट करके या ठीक करके बिल्कुल नया जैसा बना देते हैं और फिर कम दाम में बेचकर मुनाफा बेचते हैं। ज्यादातर लोग पैसे बचाने की वजह से ऐसे फर्नीचर को खरीद भी लेते हैं।
पर आपको ऐसा नहीं करना है आपको पुराना फर्नीचर खरीदने से बचना है। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करनें से पुराने यूजर की नेगेटिव एनर्जी भी इसके साथ आती है और घर में नकारात्मकता का संदेश फैलता है।
फर्नीचर लेते हुए इन बातों का रखें ध्यान
1. जब भी फर्नीचर खरीदें तो काले रंग का फर्नीचर बिल्कुल नहीं खरीदें। अच्छा होगा कि आप दूसरे रंगों को प्राथमिकता देकर ही नया फर्नीचर लाएं।
2. दूसरा फर्नीचर रियल लेदर का भी नहीं हो, क्योंकि इनको जानवर की मदद से बनाया जाता है, और आपके घर में इससे नेगेटिविटी आती है। दूसरा इनको बदलना भी इतना आसान नहीं होता है।
3. हाथी दांत या फिर किसी भी पशु के बॉडी पार्टस से सजे फर्नीचर को खरीदने से पहले भी आपको ये ध्यान रखना होगा कि ऐसा फर्नीचर आपको नहीं खरीदना है।
4. डाइनिंग टेबल खरीदने से पहले आप इस बात का खास ध्यान रखें कि आपकी टेबल कभी भी राउंड नहीं होनी चाहिए। ऐसी टेबल पर खाना खाना सही नहीं होता है ऐसा माना जाता है कि इससे भूख खत्म नहीं होती और खाना शरीर को नहीं लगता है।