वेदांता स्टील के मैनेजर की मौत, ऑफिस से लौटते वक्त हुए सड़क हादसे का शिकार, पिछले साल ही हुई थी शादी

धनबाद : शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में हुए युवक की मौत हो गई. इससे लोग आक्रोशित हो गये और सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. बीच सड़क पर एक ट्रक को भी लोगों ने आग के हवाले कर दिया. साथ ही कई वाहनों में लोगों तोड़फोड़ की. लोगों को शांत कराने पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों की तीखी बहस भी हुई.

झरिया सिंदरी मुख्य सड़क मार्ग पर पाथरडीह थाना क्षेत्र के चासनाला स्थित मां कल्याणेश्वरी मंदिर के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से संदीप सुमन राय (32 वर्ष) की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोग आक्रोशित हो उठे और हंगामा करने लगे, गुस्से लोगों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की. लोगों ने सड़क पर खड़ी एक ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया.

घटना के संबंध में उनके चचेरे भाई उदित राय ने बताया कि अपर कांड्रा मिडिल स्कूल के समीप निवासी पूर्व सेल चासनाला कर्मचारी स्व. सुशील राय के बड़े इंजीनियर पुत्र संदीप सुमन बोकारो क्षेत्र के तेलगड़िया में वेदांता स्टील में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. वह अक्सर अपनी अपाची बाइक या किसी प्राइवेट वाहन से घर आना जाना करते थे. वह वेदांता स्टील से कार्य कर अपनी सादे रंग की अपाची बाइक से घर लौट रहे थे. तभी चासनाला मां कल्याणेश्वरी पुल से पहले अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि मृतक दो भाई है और छोटा भाई सौरभ राय सेल चासनाला में कार्यरत है. संदीप की पिछले साल की शादी हुई थी. खबर लिखे जाने तक मृतक का शव चासनाला सीएचसी रखा हुआ था और सड़क जाम थी. ट्रक में आगजनी की घटना की सूचना पर गौशाला ओपी पुलिस सहित पूरे कोयलांचल क्षेत्र अनुमंडल की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत की. लेकिन ग्रामीण मानने का तैयार नहीं थे.

समन से परेशान हेमंत सोरेन को राहत मिलेगी या नहीं ? कल हाईकोर्ट में होगा फैसला, ED की कार्रवाई से बचने कोर्ट में लगायी है गुहार

Related Articles

close