Video:भगदड़ में 20 की मौत : हैलोवीन पार्टी के दौरान मची भगदड़... अब तक 20 की मौत, 50 से ज्यादा घायल....कईयों को कार्डियक अटैक भी आया..

सियोल(साउथ कोरिया)। सियोल से एक बड़ी खबर आ रही है। दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल (Seoul) में शनिवार (29 अक्टूबर) को मची भगदड़ में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के घायल होने की खबर है, वहीं कई लोगों को कार्डियल अरेस्ट भी आया है। सियोल में एक हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) के दौरान ये भगदड़ मच गयी।. इस हादसे में कम से कम 50 लोगों को कार्डियक अरेस्ट भी आया है।

यहां देखे विडियो ...

https://twitter.com/i/status/1586375670740832258

सियोल में हैलोवीन पार्टी के दौरान एक छोटी सड़क पर आगे बढ़ने के चक्कर में भगदड़ मच गई. आपातकालीन अधिकारियों को इटावन क्षेत्र के लोगों के कम से कम 81 कॉल आए, जिसमें कहा गया था कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है. नेशनल फायर एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन-सिक ने कहा कि लगभग 100 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें दर्जनों लोग कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित हैं।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इटावोन की सड़कों पर दर्जनों लोगों को सीपीआर दिया जा रहा है, जबकि कई अन्य को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है. इनमें से कितने लोगों को दिल का दौरा पड़ा, उनकी संख्या अधिकारी ने नहीं बताई, लेकिन कहा कि ऐसे दर्जनों लोग थे। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक-येओल ने इस हादसे की खबर मिलते ही योंगसान-गु जिले के इटावोन में तुरंत आपदा प्रतिक्रिया दल भेजने का आदेश दिया है।

उन्होंने एक बयान जारी कर अधिकारियों से घायलों के लिए त्वरित उपचार सुनिश्चित करने और उत्सव स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा। अनुमान है कि मेगासिटी के केंद्रीय जिले इटावोन की बेहद संकरी गलियों में शनिवार की रात करीब एक लाख लोगों की भीड़ जुट गई. इसी दौरान आधी रात से ठीक पहले (स्थानीय समयानुसार) एक होटल के पास भगदड़ जैसी मच गई, जिसमें दर्जनों लोग बेहोश हो गए।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story