Video - खेलने के दौरान 150 फिट गहरे बोरवेल में गिरा 3 साल का मासूम, रेस्क्यू में जुटी प्रशासन की टीम

नालंदा: जिले के नालंदा थाना इलाके के एक गांव में रविवार को घर के पास खेलने के दौरान 150 फीट गहरे बोरवेल में तीन साल का बच्चा गिर गया. इस घटना के बाद मौके लोगों की काफी भीड़ जुट गई. प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीण बच्चे को निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बच्चे की पहचान डोमन मांझी के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है. वहीं, इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

बच्चा करीब 5 घंटे से अंदर फंसा है. बोरवेल में कैमरा डाला गया है. उसके फुटजे में शिवम खड़ा दिखाई दे रहा है. बच्चा 60 फीट गहराई पर फंसा है. वो हाथ हिला रहा है. उसके नीचे पानी भी नजर आ रहा है.

देखें वीडियो

परिजनों ने बताया कि बच्चा अपने मां के साथ बोरवेल के बगल वाले खेत में गया था. बच्चे की मां खेत से सब्जी तोड़ने लगी. इस दौरान बच्चा खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया. बच्चे की मां जब मां पीछे देखी तो बच्चा बोरवेल में गिरा हुआ था और रोने की आवाज आ रही थी. इसके बाद उसकी मां ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी. बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए. वहीं, बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

इधर बच्चे के रेस्क्यू के लिए बोरवेल के आसपास जेसीबी से खुदाई की जा रही है. एनडीआरएफ की टीम पटना से नालंदा पहुंच चुकी है. टीम में 21 लोग शामिल हैं.

बोरबेल के पास 2 घंटे में करीब 10 फीट गड्ढा किया जा सका है. वहीं बोरवेल के पास रस्सी से घेराबंदी की गई है ताकि भीड़ को दूर रखा जा सके.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story