VIDEO- गजब की शादी- बारिश में मंडप से भागे बाराती-घराती, दूल्हे-दुल्हन ने छतरी लगाकर अकेले ही लिये 7 फेरे

बालाघाट। पिछले कई दिनों से बारिश ने कई शादी समारोह का मूड खराब कर डाला है। कहीं खाने के पंडाल में पानी टपक रहा है, तो कहीं शादी का पंडाल उड़ रहा है। इन सब के बीच कुछ शादियां यादगार रह रही है। रितेश और नेहा की शादी के फेरे के दौरान भारी बारिश और उस बारिश में उनके फेरे लेने की घटना, दोनों ही परिवारों और दुल्हा-दुल्हन के लिए जीवन भर के लिए यादगार बन गया । मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की एक शादी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.बालाघाट कोतवाली के छोटी कुम्हारी में 26 अप्रैल को एक विवाह हो रहा था और दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे थे. तभी जोर की बारिश आ गई. इसके बाद दूल्हे ने हाथ में छतरी ले ली और दुल्हन हो गई आगे, इसके बाद दोनों घर के भंवर के फेरे ले रहे हैं. वीडियो में परिजन जल्दी फेरे लेने की बात कह रहे हैं. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखे विडियो......

छाता लिए दूल्हा-दुल्हन का वीडियो वायरल है। मंडप में दूल्हा और दुल्हन के सिवा बारिश की वजह से कोई दिख नहीं रहा है। बारिश के बीच मंडप में पानी भर गया है। इसके बावजूद बारिश नहीं रुक रही थी। दूल्हा और दुल्हन मुहूर्त का इंतजार कर रहे थे लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही थी। मुहूर्त आने के बाद बारिश नहीं रुकी। इसके बाद दोनों ने छाता लेकर मंडप में प्रवेश किया और सात फेरे लिए । जानकारी के मुताबिक मोहगांव धपेरा से रितेश की बारात बड़ी कुम्हारी पहुंची थी. जहां रात्रि लगन के बाद भंवर के फेरे होने था लेकिन बारिश शुरू हो गई. एकाएक बारिश से बचने के लिए सभी लोग मंडप छोड़ कर भाग लिये. परिजनों ने काफी देर तक बारिश रूकने का इंतजार किया लेकिन भंवर का मुहुर्त निकल रहा था.

ऐसे में दूल्हे रितेश ने तय किया कि वह बारिश में हाथ में छाता लेकर वधु नेहा के साथ भंवर के फेरे लेगा. फिर क्या था, रितेश ने पत्नी नेहा के साथ तेज बारिश में हाथ में छाता लिया और भंवर के सात फेरे लगभग भागते हुए कर डाले. बारिश में हाथ में छाता लेकर दूल्हा का दूल्हन के साथ फेरे लेते वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि विवाह की रात्रि जब लगन के बाद वैवाहिक रस्म में दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे लेने का वक्त आया तो तेज बारिश शुरू हो गई और बारिश से बचने विवाह समारोह में पहुंचे लोग घर के अंदर चले गये, लेकिन विवाह के सात फेरों की रस्म को निभाने दूल्हा और दूल्हन तेज बारिश में भी हाथ में छाता लेकर फेरे लगाते है और सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प पूरा किया.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story