VIDEO- मंईया सम्मान योजना के लाभुकों की होगी छंटनी? पूर्व मुख्यमंत्री की बातों के बाद लगने लगी अटकलें, बोले, वादे भूलाने लगी है सरकार

VIDEO- Will the beneficiaries of Maniya Samman Yojana be retrenched? Speculations started after the words of the former Chief Minister, he said, the government has started forgetting promises.

Babulal Marandi: बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर बड़ा ही गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने ये कहकर सनसनी फैला दी है कि हेमंत सरकार मंईया सम्मान योजना में लाभुकों की छंटनी की तैयारी में है। मीडिया से बातचीत करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव में जितने भी वादे झामुमो ने किये थे, अब उन वादों को उन्होंने भूलना शुरू कर दिया है।

 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव में किये वादों पर अब सरकार चर्चा भी नहीं करना चाहती है, वो इस मुद्दे पर बिल्कुल चुप है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता मिलते ही हेमंत सरकार ने अपने चुनावी वादे भूलाने शुरू कर दिए हैं। मंईयां सम्मान योजना में लाभुकों के छँटनी की तैयारी, बालू की बढ़ती कीमत, 3200 रुपए की बजाय 2400 रुपए प्रति क्विंटल धान की खरीदी और 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के वादे पर सरकार की चुप्पी दर्शाता है कि उनके नियत में खोट है।

 

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार ने चुनाव के समय लंबी लंबी बाते करते हुए कहा था की धान की खरीद 3200 रुपये प्रति क्विंटल पर करेंगे, लेकिन सत्ता में आने के बाद आपने उसमें कटौती कर 2400 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया। 15 दिसंबर से धान की खरीदी की बात की जा रही है। जबकि, काफी संख्या में किसानों ने धान की कटाई शुरू कर दी है।

 

वो अपना धान बेचने भी लगे हैं। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि किसान 1800-1900 रुपये प्रति क्विंटल में धान को बेचना शुरू कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में काफी अंतर आ गया है। सरकार ने चुनाव के पहले जो वादा किया था, उन वादों पर सरकार काम नहीं कर रही है, बल्कि उसमें भी कटौती करती जा रही है।

VIDEO: ...ओ बंगाली बाबू, फर्जी डाटा जुगाड़िये....भाजपा ये नया VIDEO देखा गया....हम पाखंडी अब झारखंडी बनकर ... देखिये ...

Related Articles

close