VIDEO ब्रेकिंग: कल्पना सोरेन को चुनाव प्रचार से रोका गया, मुख्यमंत्री ने जारी किया VIDEO, कहा, इतना डर क्यों है, पिछले सप्ताह मुझे..और अब…
VIDEO Breaking: Kalpana Soren was stopped from election campaign, Chief Minister released VIDEO, said, why am I so afraid, last week I... and now...
Jharkhand Election : कल्पना सोरेन ने गंभीर आरोप लगाया है। कल्पना सोरेन ने वीडियो जारी कर कहा है कि उन्हें चुनाव प्रचार से रोका जा रहा है। आज झारखंड में पहले चरण के चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। आज झामुमो के स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को 9 चुनावी सभा को संबोधित करना था। आज कल्पना सोरेन की एक सभा जगन्नाथपुर में भी थी, लेकिन वो वहां जा नहीं सकी।
यहां देखें वीडियो…
पिछले हफ्ते मुझे डेढ़ घंटे तक रोककर चुनाव प्रचार में जाने नहीं दिया गया।
आज कल्पना को भी चुनावी सभा में जाने से रोका जा रहा है।
इतना डर क्यूँ है भाजपा और केंद्र सरकार को झारखण्डियों से?
भाजपा ने पिछले 5 साल में कई बार मेरे कामों में रोड़ा अटकाने का काम किया। जब भी मैं राज्य… pic.twitter.com/XLTNXHKWlk
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 11, 2024
सोशल मीडिया में पोस्ट जारी कर कल्पना सोरेन ने कहा है कि जगन्नाथपुर जाने से मुझे क्यूँ रोका जा रहा है? उसके बाद मुझे चुनावी कार्यक्रम में तोरपा और लातेहार भी जाना है। भाजपा और केंद्र सरकार की यह साजिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी है। नाय रोके पारभी…
जगन्नाथपुर जाने से मुझे क्यूँ रोका जा रहा है? उसके बाद मुझे चुनावी कार्यक्रम में तोरपा और लातेहार भी जाना है।
भाजपा और केंद्र सरकार की यह साजिश कामयाब नहीं होने दी जाएगी है।
नाय रोके पारभी… pic.twitter.com/XAHF7OXHzP
— Kalpana Murmu Soren (@JMMKalpanaSoren) November 11, 2024
वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री ने भी निशाना साधा है। उन्होने ने भी कल्पना सोरेन के वीडियो को पोस्ट कर कहा है कि पिछले हफ्ते मुझे डेढ़ घंटे तक रोककर चुनाव प्रचार में जाने नहीं दिया गया। आज कल्पना को भी चुनावी सभा में जाने से रोका जा रहा है। इतना डर क्यूँ है भाजपा और केंद्र सरकार को झारखण्डियों से? भाजपा ने पिछले 5 साल में कई बार मेरे कामों में रोड़ा अटकाने का काम किया। जब भी मैं राज्य के लिए आगे बढ़ता हूं, यह लोग षड्यंत्र पर षड्यंत्र करते हैं उससे बाज नहीं आते हैं। मुझे जेल में डालने से भी इनका मन नहीं भरा है क्या? कारण क्या है?