VIDEO: धोनी ने लगाया IPL का सबसे लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर गई गेंद, इतनी थी दूरी, पत्नी साक्षी कुर्सी से उछल पड़ी, देखिये वीडियो
MS Dhoni Smashed Longest Six of IPL 2024: कुछ भी हो धोनी का जादू फैंस पर सर चढ़कर बोलता है। IPL मैच में भले ही चेन्नई को बैंग्लुरू के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा हो, लेकिन हार-जीत से ज्यादा इस मैच में चर्चा माही के आससान छूते छक्के की हो रही है। धोनी ने ने इस आईपीएल में अब तक का सबसे लंबा छक्का मारा। ये छक्का ऐसा था, जिसे देखकर पत्नी साक्षी भी खुशी से उछल गयी।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों शनिवार रात 27 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही सीएसके का सफर यहीं खत्म हो गया है और वह आईपीएल 2024 से बाहर हो गई है। लेकिन, एमएस धोनी ने आईपीएल 2024 में अब तक का सबसे लंबा छक्का जड़कर छा गए हैं।
42 वर्षीय एमएस धोनी ने सीएसके की पारी के आखिरी ओवर में यश दयाल की गेंद पर 110 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का जड़ते हुए गेंद को स्टेडियम के बाहर भेज दिया। धोनी का बाहुबल देख मैदान पर मौजूद हर दर्शक हैरान रह गया।बता दें कि एमएस धोनी से पहले आईपीएल के इस सीजन में सबसे लंबा सिक्स आरसीबी के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के नाम था। उन्होंने इसी मैदान पर एसआरएच के खिलाफ 108 मीटर लंबा छक्का मारा था, लेकिन अब धोनी ने कार्तिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
आईपीएल 2024 के सबसे लंबे छक्के
एमएस धोनी – 110 मीटर
दिनेश कार्तिक – 108 मीटर
शिम्रोन हेटमायर – 106 मीटर
हेनरिक क्लासेन – 106 मीटर
निकोलस पूरन – 106 मीटर
वेंकटेश अय्यर – 106 मीटर
जॉनी बेयरस्टो – 105 मीटर
आईपीएल 2024 से बाहर हुई CSK
आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 218 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के लिए सीएसके को 201 रनों के स्कोर से पहले रोकना था जिसमें वह कामयाब रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच में 219 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर्स में 191 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सकी जिसके साथ जहां उसे 27 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा। बता दें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है।