VIDEO: धोनी की भावुक विदाई! आंखों में दिखे आंसू, IPL ने भी जारी किया इमोशनल VIDEO, चेन्नई की हार के साथ खत्म हुआ...अब कभी नहीं लौट...

RCB vs CSK Emotional MS Dhoni: हार के साथ महेंद्र सिंह धोनी का IPL का करियर खत्म हो गया? स्टैंड में माही-माही का शोर, आखें नम और फैंस के मायूस चेहरे...यूं तो आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआय़। जहां रॉयल चैलेंजर्स ने सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लीय़ इस हार के बाद चेन्नई और एमएस धोनी के फैंस काफी भावुक हो गए, क्योंकि फैंस को माही की आंखों में आंसू नजर आए।

अब हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या ये धोनी का आखिरी आईपीएल मैच था।
42 साल के धोनी ने 13 गेंदों में 25 रन की पारी खेली, जिसमें एक शानदार छक्का भी शामिल था, लेकिन, अंतिम ओवर में आउट होने के बाद धोनी भावुक हो गए और गुस्सा भी दिखाया। डगआउट में जाते समय उन्होंने अपना बल्ला भी फेंक दिया था। मैच के बाद धोनी को खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए मैदान से बाहर जाते देखा गया।

आरसीबी से हार के बाद धोनी की एक दिल तोड़ने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जब जीत की उम्मीदें धीरे-धीरे धुंधली पड़ रही थी। टीम को तीन गेंद पर 11 रन की जरूरत थी। धोनी पहली ही गेंद पर छक्का लगाने के बाद दूसरी पर आउट हो चुके थे। डगआउट में वापस जाकर दोबारा मैदान पर नजर गड़ाने की कोशिश कर रहे थे। सिर पीछे झुकाए, जो छुट गया उसके बारे में सोच रहे थे। आंखों में नमी थी। चेहरे पर खामोशी थी। एक अजीब सी शांति, जिसके भीतर जज्बातों का तूफान पल रहा था। शायद धोनी बखूबी जानते हैं कि वह 42 साल की उम्र में शानदार फॉर्म के बावजूद फाइनल के नजदीक पहुंचाने का मौका गंवा चुके हैं।

अगर उनके करियर की बात करें तो आईपीएल में एमएस धोनी पहले मैच से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने पूरे आईपीएल में अब तक 264 मैच खेले हैं. इन 264 मैचों में उन्होंने 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5,243 रन बनाए हैं. जिसमें 24 अर्धशतक भी शामिल हैं. एमएस धोनी का बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 363 चौके और 252 छक्के लगाए हैं।

उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैच खेले हैं. इन 14 मैचों में उन्होंने 220.55 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं. जिसमें 14 चौके और 13 छक्के शामिल हैं. ये आंकड़े तब के हैं जब धोनी आखिरी के 12 या 10 गेंदें खेलने के लिए मैदान पर आते थे। कई प्रशंसकों ने उनसे संन्यास न लेने का आग्रह किया और कम से कम एक और साल खेलने के लिए मनाया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story