VIDEO : शादी के डर से युवक चढ़ा पेड़ पर…. पिता ने शादी का बनाया दवाब, तो बेटा चढ़ गया पेड़ पर, पुलिस ने मशक्कत के बाद उतरवाया… देखें वीडियो

बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। अब तक आपने शादी कराने की जिद के लिए युवक को टंकी पर चढ़ते या टावर पर चढ़कर जान दे देने की धमकी देते देखा और सुना होगा…!! लेकिन छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, कि सुनकर आप भी हैरत में पड़ जायेंगे। यहां एक युवक शादी नहीं करने की जिद को लेकर जान देने पर उतारू हो गया और पेड़ पर चढ़ गया। जैसे-जैसे युवक को पेड़ से उतारा गया। साथ ही परिजनों ने हाथ-पांव जोड़कर ये वादा भी किया अब उसकी शादी नहीं करायी जायेगी।

यहां देखे विडियो….

दरअसल जांजगीर चांपा जिले के बनाहिल गांव में रामकुमार केवट रहता था। रामकुमार इधर उधर खाली घूमता था, उसके निठल्लेपन से परेशान परिजनों ने उसकी शादी की बात शुरू कर दी। ताकि, शादी होने पर वो सुधर जायेगा, लेकिन शादी की बात जैसे ही रामकुमार ने सुनी वो शादी के डर से पेड़ पर चढ़ गया। वो धमकी देने लगा कि अगर उसकी शादी करायी, तो वो जान दे देगा। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची काफी देर तक मनाने के बाद युवक को पेड़ से सुरक्षित उतारा गया।

मामला मुलमुला थाना क्षेत्र के ग्राम बनाहिल भाटापारा का है। युवक रामकुमार केवट के पिता मंगलू केवट ने बताया कि उसका बेटा कुछ काम भी नहीं करता है, सिर्फ घूमता है, इसके लिए उसकी शादी कराने की उसने सोची थी। लेकिन उसका बेटा कहूआ के पेड़ के ऊपर चढ़ गया। घटना से पहले पिता मंगलू और पुत्र रामकुमार से बहस हुआ और इस बात से नाराज रामकुमार अपने गांव के कहूआ पेड़ पर चढ़ गया।

IPS का हनीट्रैप: लेडी डॉक्टर ने IPS को किया ब्लैकमेल कर मांगे 50 लाख, बोली- मैंने पति से तलाक ले लिया, तुम भी पत्नी को छोड़ो

जानकारी मिलने के बाद मुलमुला थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ रात करीब 8 बजे के आसपास मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखकर युवक पेड़ से उतरने से मना करता रहा। थाना प्रभारी ने जब रामकुमार से बातचीत कर युवक को आश्वासन दिया कि तुम्हारे पिताजी शादी नहीं करायें और काम करने को नहीं बोलेंगे, जिसके बाद युवक को सकुशल पेड़ से उतारा गया।

Related Articles

close