VIDEO- शिक्षा सचिव ने शिक्षक को कहा 'मोटा हाथी Idiot', जवाब में एक शिक्षक ने लिखी कविता, 'बिल्कुल सही कहा साहब… हम हाथी की तरह ही मोटे हैं'

वैशाली। शिक्षा विभाग के ACS केके पाठक की इन दिनों खूब चर्चा है। कड़क मिजाजी और सख्त तेवर की वजह से शिक्षकों में भी हड़कंप है। इधर स्कूल इंस्पेक्शन पर निकले आईएएस केके पाठक का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केके पाठक हड़काने वाले अंदाज में दिख रहे है।

निरीक्षण के क्रम में केके पाठक ने एक शिक्षक को हाथी कह दिया। उन्होंने कहा कि हाथी की तरह मोटा हो गया है। इडियट, प्रिंसिपल काम कर रहा है तुम खड़ा हो। जल्दी जाओ और सामान बाहर लाओ। ये पूरी घटना हाजीपुर उत्क्रमित मध्य सेन्दुआरी की है। केके पाठक इसी विद्यालय का निरीक्षण कर रहे थे।
केके पाठक वैशाली जिले में स्कूलों के निरीक्षण पर निकले थे. इस दौरान केके पाठक ने एक टीचर को IDIOT और मोटा हाथी कह दिया और भड़क उठे. केके पाठक हाजीपुर और राजापाकड़ के स्कूलों के निरीक्षण पर थे. हाजीपुर प्रखंड के सेनदुआरी मध्य विद्यालय में निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव केके पाठक की नजर स्कूल के एक बंद कमरे पर गई।

जानकारी के मुताबिक केके पाठक ने स्कूल का कमरा खुलवाया, उसमें खेलकूद का सामान था. खेलकूद के सामान का हाल देख मुख्य सचिव केके पाठक भड़क गए। यही नहीं उन्होंने प्रिंसिपल से खेलकूद का सामान बाहर निकलवाने को कहा। इस पर प्रिंसिपल ने जब कहा कि सर कुछ नहीं है तो पाठक भड़क गए और प्रिंसिपल की क्लास लगा दी।

केके पाठक के गुस्से से बचने को लेकर कुछ टीचर कोने में खड़े थे। जब पाठक की नजर खड़े टीचर पर पड़ी तो वे भड़क गए। उन्होंने कोने में खड़े टीचर को मोटा हाथी और IDIOT कहकर लताड़ दिया और टीचर को प्रिंसिपल की मदद करने के साथ ही जल्दी से सामान निकालने को कहा। केके पाठक का शिक्षक के प्रति किए गए इस व्यवहार से कई शिक्षक नाराज हैं।

शिक्षकों में इस बात का मलाल है कि 1500 रुपये में उन्होंने ज्वाइन किया था। अब राज्य सरकार उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देने की मांग कर रही है। वे अपना काम बखूबी कर रहे हैं। जितनी संसाधन है उसमें बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जब शिक्षकों के साथ ऐसा व्यवहार होगा, तो शिक्षक क्या करेंगे। शिक्षक और कवि पूर्णानंद मिश्र ने इस डिस्क्लेमर के साथ कि इस कविता को कोई अपने दिल पर न ले।
बिल्कुल सही कहा साहब,
हम हाथी की तरह ही मोटे है,
आप तो बहुत बडे अधिकारी है ,
हम तो ओहदे में भी बहुत छोटे है।
आप जितना देते है ,
उससे कहीं ज्यादा,
हम काम निपटाते है,
खाने का क्या है सरकार,
ईश्वर ने जिसे जितना दिया
वो उतना ही तो खाते है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story