VIDEO-कभी देखा है ऐसा : खराब हेलीकॉप्टर को उठाकर ले आया MI 17 हेलीकॉप्टर, नजारा देख आप रह जायेंगे दंग

नयी दिल्ली। यूं तो एयरफोर्स अपनी क्षमता से हमेशा हर किसी को हैरान करता रहता है, मंगलवार को इसका एक और नजारा दिखा। इंडियन एयरफोर्ट के MI 17 हेलीकॉप्टर ने एक खराब हेलीकाप्टर को एयर लिफ्ट किया। इस नजारे के जिस किसी ने देखा दंग रह गया। खुद एयर फोर्स ने इसका वीडियो पोस्ट किया है।

दरअसल खराब हेलीकॉप्टर किसी प्राइवेट कंपनी का है। इसका इस्तेमाल अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए किया जा रहा था। लेकिन वो अचानक खराब हो गया। जिसके बाद MI हेलीकाप्टर उस हेलीकॉप्टर को रेस्क्यू के लिए पहुंचा। और फिर एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर ने प्राइवेट हेलीकॉप्टर को एयर लिफ्ट किया। यह मिशन काफी चैलेंजिंग था, क्योंकि आपरेशन 11,500 फीट की ऊंचाई पर पूरा किया जाना था।

इस रेस्क्यू का वीडियो खुद एयरफोर्स ने पोस्ट किया है। वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है। इंडियन एयरफोर्ट की तरफ से बताया कि प्राइवेट कंपनी के हेलीकॉप्टर को लिफ्ट करने के बाद Mi-17 V5 के पायलट्स को अमरनाथ के आसपास खड़ी और संकरी घाटियों में कुशलता से काम करना पड़ा, जिसमें गलती की बहुत कम गुंजाइश थी। As-350 हेलीकॉप्टर को हटाने के बाद पंचतरणी हेलीपैड को मौजूदा अमरनाथ यात्रा के लिए फिर से इस्तेमाल किया जा सकेगा।

40- 40 लाख में NEET का पर्चा बेचा, पढ़िए कौन है इसका मास्टर माइंड,कहां से हुआ पर्चा लीक,अबतक का सबसे बड़ा खुलासा

Related Articles

close