VIDEO- IAS अंजलि बिरला अपनी शादी में जमकर नाची, बिजनसमैन दोस्त संग रचायी शादी, जानिये कौन है ये IAS

VIDEO- IAS Anjali Birla danced fiercely at her wedding, married a businessman friend, know who this IAS is

IAS Anjali Birla : IAS अंजलि बिरला आखिरकार शादी के बंधन में बंध गयी। आईएएस अंजलि ने अपने फ्रेंड अनीस राजानी के साथ शादी रचायी। फ्रेंड अनीस राजानी बिजनेसमैन हैं।

अंजलि और अनीस के शादी समारोह से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है , जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह जोड़ा फिल्मी गाने पर खूबसूरत डांस करते नजर आ रहे हैं।

उनकी शादी में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा एंटरटेनमेंट, राजनीति और बिजनेस से जुड़ी कई हस्तियां शामिल होने पहुंची थी। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी इस शादी समारोह में शामिल होंगे। शादी समारोह 12 और 13 नवंबर यानी दो दिन चला।

आईएएस अंजलि बिरला और बिजनेसमैन अनीस राजानी की शादी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो 12 नवंबर को उनकी शादी समारोह से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इस वीडियो में अनीस और अंजलि दोनों डांस करते दिख रहे हैं। वीडियो में दुल्हन अंजलि लवेंडर कलर के गाउन में दिख रही हैं। वहीं अनीस ग्रीन कुर्ता- पायजामा में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं।

दिल्ली के रामजस कॉलेज से स्नातक अंजलि बिरला 2019 बैंच की आईएएस हैं। उनका चयन भारतीय रेलवे लेखा सेवा के लिए हुआ है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार वर्तमान में रेल मंत्रालय में कार्यरत हैं। वहीं अनीस कोटा की बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं।

जब अंजलि बिरला पर उठे थे सवाल

अंजलि ने 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। रिजल्ट अगस्त 2020 में आए. अंजलि का नाम रिजल्ट में था, लेकिन सोशल मीडिया पर ओम बिरला के परिवार का नाम भी चर्चा में आ गया.

खासकर, यह सवाल उठाए गए थे कि अंजलि बिरला ने पहले प्रयास में कैसे इतनी बड़ी सफलता हासिल की. सोशल मीडिया पर लोगों ने अंजलि के आईएएस बनने को लेकर कई तरह की बातें की थीं, सवाल किया गए कि क्या उन्हें बिना मेहनत के यह सफलता मिल गई?

दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम 4 अगस्त 2019 को घोषित हुआ था। इसमें 927 पदों के लिए 829 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया।

बाकी 98 पदों के लिए रिजर्व लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें 89 उम्मीदवारों के नाम थे. अंजलि बिरला का नाम रिजर्व लिस्ट में 67वें नंबर पर था। यह स्पष्ट करता है कि अंजलि ने अपनी मेहनत से यह सफलता हासिल की थी, और उनकी सफलता को लेकर उठाए गए सवाल पूरी तरह निराधार थे।

Related Articles

close