VIDEO : धनबाद में पत्रकारों को कांग्रेसियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कई पत्रकार घायल, मोबाइल भी छिने…

VIDEO: Journalists were beaten up by Congressmen in Dhanbad, many journalists were injured, mobiles were also snatched...

Patarkaro par hamla : कांग्रेस नेताओं की दबंगई का एक VIDEO सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ED के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान धनबाद में पत्रकारों को कांग्रेस नेताओं ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा है। इस संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

 

बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान फोटो जर्नलिस्टों पर कांग्रेस नेताओं ने हमला कर दिया। इस हमले में पत्रकारों के घायल होने की भी खबर है। एक पत्रकार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है।

 


जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी के बेटे और भाइयों ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उन पर लाठी-डंडे से हमला किया गया। इस हमले में एक दैनिक अखबार के फोटो जर्नलिस्ट मोहम्मद शाहिद को गंभीर चोट आई है। उनका इलाज धनबाद के सदर हॉस्पिटल में कराया जा रहा है।

 

कई पत्रकारों के मोबाइल छीन लिए गए। हालांकि, बाद में मोबाइल लौटा दिए गए। इस घटना पर धनबाद प्रेस क्लब सहित झारखंड के पत्रकार संगठनों ने कड़ा विरोध जताया है।हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग और आंदोलन की रणनीति को लेकर धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव झा की अध्यक्षता में पत्रकारों की बैठक हुई है।

 

गोड्डा के भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने पत्रकारों पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, “झारखंड कांग्रेसियों का धनबाद में बहुत बड़ा शक्ति प्रदर्शन? दौड़ा-दौड़ाकर पत्रकारों की पिटाई। राहुल गांधी जी ने कांग्रेस को आखिरकार मज़बूत कर ही दिया।”

 

दरअसल, बुधवार को कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं का समूह नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ धनबाद में प्रदर्शन कर रहा था। इसी दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता रणधीर वर्मा चौक पर किसी विवाद को लेकर आपस में उलझ पड़े और मारपीट करने लगे। मौके पर मौजूद कुछ पत्रकार इस घटना की तस्वीरें और वीडियो बनाने लगे, तो जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रशीद राजा अंसारी के बेटे और भाई भड़क उठे।

 

उन्होंने प्रेस फोटोग्राफर मोहम्मद शाहिद की नाक पर सरिया से वार किया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने उनका कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कैमरापर्सन संजय समेत कई पत्रकारों के मोबाइल फोन छीन लिए गए और उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।

 

घटना की जानकारी मिलते ही धनबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पत्रकारों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस हमले के विरोध में धनबाद प्रेस क्लब की आपात बैठक अध्यक्ष संजीव झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई है, जिसमें आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है।

Related Articles