VIDEO: स्कूल में बच्चे पढ़ने जाते हैं कि शिक्षिका की स्कूटी धोने? अजब गजब है कहानी, कहीं चलवाते हैं बालू, तो कहीं धुलवाती हैं स्कूटी

VIDEO: Do the children go to school to study or to wash the teacher's scooter? The story is strange, somewhere they make them ride sand, and somewhere they make them wash the scooter

School Teacher News : आपके बच्चे स्कूल पढ़ने के लिए जाते हैं या फिर मजदूर बनने के लिए…? दरअसल ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि स्कूल में शिक्षक बच्चों से मजदूरी वाला काम करता हैं। मामला बिहार के भागलपुर का है, जहां दो शिक्षक बच्चोंसे काम कराते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बात शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇 

वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षिका जहां छात्र से स्कूटी साफ कराते नजर आ रही है, तो वहीं एक स्कूल में शिक्षक बच्चों से बालू चलवाते नजर आ रहे हैं। इसलम मामले को लेकर भागलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही है।

 

वायरल हुए वीडियो में एक वीडियो भागलपुर के जगदीशपुर के मुखेरिया मध्य विद्यालय का है। दोनों शिक्षिका की पहचान मनीषा कुमारी और श्वेता कुमारी के रूप में हुई है। इससे पहले 7 अप्रैल को भागलपुर के सुल्तानगंज के प्राइमरी स्कूल नासोपुर का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें हेडमास्टर राजेश कुमार बच्चों से स्कूल में चलनी से बालू साफ करवाने का वीडियो भी वायरल हुआ था।

Related Articles