VIDEO: “…बिल्कुल झूठ बात है, मेरी कार नहीं है”, BMW कार ना हेमंत की… ना सांसद धीरज साहू की, तो फिर किसकी...

रांची। हेमंत सोरेन ने कहा BMW उनकी नहीं है ! अब सांसद धीरज साहू भी बोल रहे हैं BMW उनकी नहीं है, तो फिर आखिर किसी थी वो BMW, जिसे दिल्ली में ED ने जब्त किया है। रांची में हुई ईडी की पूछताछ के बाद मामला और भी उलझ गया है। हालांकि आज फिर से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से ईडी पूछताछ करेगी। इससे पहले शनिवार को ईडी की टीम ने लगभग 11 घंटे तक उनसे पूछताछ की। पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए सांसद धीरज साहू ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से बरामद बीएमडब्ल्यू कार को लेकर उनसे पूछताछ की गई है।

सांसद धीरज साहू ईडी के दफ्तर से बाहर निकलने के बाद कहा, बीएमडब्ल्यू कार के बारे में उनसे पूछताछ की गयी है। दिल्ली में हेमंत सोरेन की आवास से मिली कार हेमंत सोरेन की नहीं है, वो कार उनकी भी नहीं है। ये पूछे जाने पर कि क्या फिर से आपकी पूछताछ होगी, सांसद ने सवाल का जवाब नहीं दिया और वहां से चले गये। इससे पहले 29 जनवरी को दिल्ली में हेमंत सोरेन के आवास में छापेमारी के दौरान जो बीएमडब्ल्यू जब्त की गई थी, वह धीरज साहू से जुड़ी बतायी जा रही थी।

लेकिन धीरज साहू के इंकार के बाद अब मामला और भी पेचिदा हो गया है। दरअसल हरियाणा की जिस कंपनी के नाम पर गाड़ी रजिस्टर्ड है, उस कंपनी में धीरज साहू के परिवार की हिस्सेदारी है, ईडी को अंदेशा है कि यह कार गिफ्ट के तौर पर हेमंत सोरेन को दी गई है।ईडी की टीम ने बीएमडब्ल्यू से जुड़े मामले में कोलकाता में योगेश अग्रवाल व गुड़गांव में उनके ठिकानों पर सर्च किया था।

ईडी की टीम उस कंपनी के पते पर भी गई थी, जिसके के एड्रेस पर बीएमडब्ल्यू रजिस्टर्ड है। ईडी ने जांच में पाया है कि दिल्ली में हेमंत सोरेन जब कभी जाते थे, वो उसी बीएमडब्ल्यू गाड़ी का इस्तेमाल किया करते थे। ईडी को इससे जुड़ी कई फुटेज भी मिले थे। धीरज साहू से जब ये पूछा गया कि क्या उनके बंगले से मिले कैश के बारे में भी ईडी ने पूछताछ की है, तो उन्होंने कहा कि इस मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story