VIDEO- झारखंड के दिल के जान लागो इ विधायक, जयराम महतो ने जूस वाले से मांग कर खा लिया खाना, देखिये वीडियो
VIDEO- This MLA of Jharkhand, who is very close to his heart, Jairam Mahato asked for food from the juice seller and ate it, watch the video.
Jairam Mahto News: जयराम महतो मस्तमौला विधायक हैं। ना नेताओं जैसा ठसन, ना विधायकों जैसा दिखावा…जहां मिल गया बैठ गये, जो मिल गया खा लिये। विधायक बनने के पहले भी उनका यही अंदाज था, अब विधायक बनने के बाद भी उनका ऐसा ही हाल है। वो भूख लगने पर सामान्य लोगों से भी मांगकर खा लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो उनका सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में जयराम महतो एक गन्ना जूस की दुकान पर बैठे हैं। इस दौरान वो दुकानदार से पूछते हैं कि तुमने खाना खाया। जवाब में वो दुकानदार ने कहा, नहीं उसने अभी खाना नहीं खाया है। विधायक ने कहा कि क्या तुमने खाना लाया नहीं है, जवाब में उसने बोला, हां लेकर आया है। विधायक जयराम बोले, उन्हें भूख लगी है, तो दुकानदार ने झट से अपना टिफिन निकालकर उन्हें खाने को दे दिया।
विधायक हंसते हुए कहते हैं कि अरे मैं तो सोचा था कि तुम भात-रोटी लेकर आये होगे, तुम तो लिट्टी लेकर आये हो। फिर वो दुकानदार के दिये टिफिन को पास ही टेबल पर बैठकर बड़े प्यार खाने लगे। इस दौरान काफी संख्या में फरियादी अपनी समस्या लेकर उनके पास पहुंच गये। खाना खाते हुए भी विधायक उनकी बातों को सुनते रहे और समस्याओं का समाधान करते रहे।
इस दौरान जब जूस बनाने वाले से पूछा गया कि तुमने अपना टिफिन तो विधायक को दे दिया, अब तुम क्या खाओगे, जवाब में दुकानदार ने कहा, विधायक जी ने खा लिया, हम खा लिये। वो बताता है कि जब भी विधायक जी यहां से गुजरते हैं, यही बैठते हैं। झारखंड के दिल के जान लागो विधायक…