VIDEO- छात्रों पर लाठीचार्ज, परीक्षा रद्द करने की मांग कर छात्रों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, महिला व युवा अभ्यर्थी को दौड़ा-दौड़ाकर…

VIDEO- Lathicharge on students, police lathi charge on students demanding cancellation of examination, women and young candidates were chased...

Student Protest: परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। इस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल हो गये। दरअसल पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन चल रहा था। इधर, पुलिस के लाठी चार्ज का एक वीडियो सामने आया है। पुलिस का कहना है कि बीपीएससी अभ्यर्थी सड़क पर बैठक कर हंगामा कर रहे थे। इसलिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है।

यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇

 

इधर, प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोग शांति पूर्वक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने बिना किसी सूचना के आकर हम लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया। दरअसल बुधवार की शाम बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। पुलिस ने पहले इनको रोकने का प्रयास किया. ये जब नहीं माने तो इनपर लाठी चार्ज कर दिया. बीपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि पुलिस ने हम लोगों को अपराधी की तरह दौड़ा दौड़ाकर पीटा है।

 

जानकारी के मुताबिक बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 8 दिन से पटना के गर्दनीबाद में आमरण अनशन पर बैठे हैं। बुधवार को ये बड़ी संख्या में बीपीएससी दफ्तर पहुंचकर हंगामा करने लगे। अभ्यर्थियों का हंगामा पर पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए लाठीचार्ज किया। लाठी चार्ज में पुलिस ने महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा और उनके ऊपर भी लाठियां बरसाईं. लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं।

Transfer ब्रेकिंग : बड़ी संख्या में झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला, देखें लिस्ट

 

आपको बता दें कि 70वीं संयुक्त परीक्षा(BPSC exam) के कथित पेपर लीक के आरोप बिहार में पिछले कई दिनों से सियासी हलचले तेज है। छात्रों के हंगामे के बाद बीपीएससी ने पटना के बापू केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था। इसके बाद बीपीएससी एक केंद्र पर फिर से परीक्षा लेने की बात कह रही है। अभ्यर्थियों का एक गुट पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़ा हुआ है।

Related Articles

close