Video: फिल्मी स्टाइल में 6 लाख की लूट: कट्टा लेकर एक-एक कर ज्वेलरी शॉप में घुसे 4 बदमाश, ग्राहकों से भी की लूटपाट

सीवान: अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप पर लूटपाट की। बदमाश छह लाख के सोने-चांदी के जेवर और 12 हजार कैश लूट ले गए। ज्वेलरी शॉप में लूटपाट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि दुकान में मालिक और ग्राहक बैठे हुए हैं। तभी एक-एक कर दुकान के अंदर 4 बदमाश घुसते हैं। सभी के हाथों में पिस्टल भी दिखाई दे रही है। पहले 2 लोग काउंटर के अंदर घुस जाते हैं। बाकी के दोनों सभी को धमकाने लगते हैं।

यहां देखे विडियो….??

बदमाश अपने साथ झोला भी लेकर आए थे। सभी दुकान के काउंटर में रखा कैश झोले में भरते हैं। इसके बाद सोने-चांदी के गहने भी बैग में रखते हैं। जाते-जाते वो ग्राहकों के साथ भी लूटपाट करते हैं। वो ग्राहक से भी 12 हजार लेकर भाग निकलते हैं।

Palamu: संदिग्ध अवस्था में सरकारी शिक्षक (प्रिंसिपल प्रभारी) का शव स्कूल में मिला, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

close