VIDEO- मंदिर में बड़ा हादसा: करंट की वजह से मंदिर में मची भगदड़, 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल

बैंग्लोर। कर्नाटक के हासन इलाके में स्थित हसनम्बा मंदिर में बड़ा हादसा हुआ है। अचानक फैले करंट के बाद कई श्रद्धालू घायल हो गये हैं। भगदड़ में 20 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि मंदिर में अचानक एक बिजली का तार टूट गया और खंभों से जाकर छू गया।

जानकारी के मुताबिक अम्मा देवी मां के दर्शन के लिए लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को जब झटका लगा तो वह इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ के दौरान महिलाएं और युवतियां जमीन पर गिर गईं। बता दें कि वार्षिक हसनम्बा यात्रा महोत्सव 2 से 14 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। राज्य भर से हजारों भक्त प्रतिदिन मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं। शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में लगी हुई थी।

यहां देखें वीडियो

लाइन में लगकर श्रद्धालु देवी मां का दर्शन कर रह थे. इसी बीच बिजली का तार टूटकर मंदिर के खंभों को छू गया, जिससे खंभों के पास लाइन में खड़े श्रद्धालुओं को करंट का झटका लगा। जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1.30 बजे, बिजली का टूटा हुआ तार लटक रहा था, तभी लोग उसकी चपेट में आ गए. इस दौरान झटका लगने से लोग घबरा गए और भागने लगे। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच कर रहे हैं।

कुछ लोगों को अस्पताल भेजा गया है. डॉक्टरों ने स्पष्ट किया है कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं. ज्यादा भीड़ होने की वजह से दर्शन के लिए समय कम मिल रहा है. फिलहाल सब कुछ व्यवस्थित कर लिया गया है। करंट का झटका लगते ही महिला श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. वह एक-दूसरे पर टूट पड़ीं और भागने लगीं. इस दौरान कई श्रद्धालु जमीन पर गिर पड़े और घायल हो गए. मंदिर की सुरक्षा-व्यवस्था में लगी पुलिस टीम ने स्थिति को सामान्य करते हुए घायलों को भीड़ से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story