VIDEO : CM साहब! देखिये आपके क्षेत्र में गुरूजी का हाल….नशे में टुन्न शिक्षक खुद तो खड़े हो नहीं पा रहे…बच्चों को पैरों पर क्या खड़े कर पायेंगे ?

दुमका। शराब में गुरूजी ऐसे टुन्न, कि ना उठ पा रहे, ना बैठ पा रहे..!…ना बोल पा रहे, ना बता पा रहे…! सामने खड़े स्कूली बच्चे अपने गुरूजी की हालत पर ताली-ताली पीट-पीटकर हंस रहे….सामने खड़ी महिलाएं गुरूजी को पानी पी-पी कर कोस रही… लेकिन गुरूजी इतने मदहोश…इतने बेसुध की ना तो उनसे खुद का शरीर संभल रहा और ना ही जुबान। हद तो ये कि शराबी शिक्षक की ये करतूत कहीं और नहीं, बल्कि उस इलाके में सामने आयी है, जहां से खुद सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने आते हैं।

शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली ये घटना झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय का है। स्कूल के हेडमास्टर शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंच गये। शराब के नशे में वो इतने टुन्न थे कि चलना तो दूर ठीक से बैठ तक नहीं पा रहे हैं। लिहाजा गुरूजी क्लास रूम में कुर्सी के बजाय जमीन पर ही सो गये। ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली, तो वे भी काफी नाराज हुए> इस दौरान हेडमास्टर का बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।

उधर स्कूल में गुरूजी की करतूत सोशल मीडिया में वायरल हुई तो अधिकारी भी हरकत में आये। शिकारीपाड़ा प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमिताभ झा ने बताया कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के हेमास्टर अन्द्रियास मरांडी 11 अगस्त को शराब के नशे में स्कूल आ गये थे। इसकी जांच की जा रही है। शिक्षा विभाग में शिक्षक से 24 घंटे के भीतर शो काज नोटिस का जवाब मांगा है, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। ऐसे में उनके स्तर से करायी गयी प्रारंभिक जांच में ये बातें सही पायी गयीं. इसके आधार पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.

मुख्यमंत्री बनते ही मुश्किल में हेमंत सोरेन, जमानत रद्द कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंची ED, हाईकोर्ट के आदेश को दी चुनौती

Related Articles

close