मंत्री बेबी देवी की जीत के बाद जिंदाबाद का नारा लगाते हुए हवाई फायरिंग का Video वायरल, केस दर्ज

बोकारो : डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मंत्री बेबी देवी की जीत के बाद हुई हवाई फायरिंग मामले में बेरमो पुलिस चार लोगों पर मामला दर्ज किया है. बता दें कि 8 सितंबर को मतगणना के बाद नतीजे आने पर बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस के पास कुछ लोगों के द्वारा हवाई फायरिंग की गयी थी.

डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी की जीत के जश्न में कार्यकर्ता और पार्टी समर्थक मर्यादाओं को लांघ दिया. बताया जाता है कि डुमरी उपचुनाव का परिणाम आठ सितंबर को ही आया था. ये वीडियो भी उसी दिन का बताया जा रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एक सप्ताह के बाद प्राथमिकी की है. मामले की छानबीन कर रही है.

देखें वीडियो

थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी मदन महतो, रिंकू खान, गौतम राम और मुद्रिका गिरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि हवाई फायरिंग करने वाले हथियार को भी जब्त किया जाएगा. साथ ही कहा कि किसी को भी समाज में दहशत फैलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story