रांची में बेखौफ अपराध का VIDEO : रंगदारी नहीं देने पर ई रिक्शा चालक को जमीन पर पटक पटक कर लाठी डंडे से किया अधमरा, गुंडागर्दी का वीडियो ऐसा की दिल दहल उठेगा

VIDEO of fearless crime in Ranchi: For not paying extortion money, an e-rickshaw driver was thrown to the ground and beaten to death with a stick, the video of hooliganism will shock your heart.

रांची। राजधानी रांची में दबंगों द्वारा मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आपकी रूह कांप उठेगी। मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है। मतलब साफ है बार बार पुलिस के अधिकारी क्राइम कंट्रोल की बात करते रहे पर क्राइम कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रही। इसबार मामला जमीन विवाद से नही बल्कि रोजी रोटी कमाने वाले टूक टुक ऑटो ड्राइवर के साथ रंगदारी और धौंस दिखाने को लेकर है। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सुजाता चौक के पास यात्रियों को बैठाने के लिए ई-रिक्शा लगाने के विवाद में दो रिक्शा चालक युवकों की नाला रोड में बेरहमी से पिटाई की गयी. पीटने वालों ने युवक का वीडियो तैयार कर उसे वायरल भी कर दिया, ताकि इलाके में अपनी धौंस जमा सकें. मारपीट का मुख्य आरोपी सद्दाम नामक युवक है. उसके खिलाफ हिंदपीढ़ी थाना में केस दर्ज किया गया है. केस मारपीट में घायल ताहिर के बड़े भाई हाफिज शम्स तबरेज की शिकायत पर दर्ज किया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार पिटाई ई रिक्शा चलाने को लेकर वर्चस्व के कारण हुई है.

यहां देखें video…..

गैंग से लेनी पड़ती है अनुमति, देने पड़ते हैं पैसे

जाहिद का रंगदारों ने हाथ भी तोड़ दिया है। आसपास के लोगों के हस्तक्षेप के बाद दोनों चालकों को छोड़ा गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में ताहिर के बड़े भाई ने हिंदपीढ़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि बिग बाजार से मेन रोड ई रिक्शा चलाने वालों को नायक गिरोह के लोगों की अनुमति लेनी पड़ती है। सभी ई रिक्शा चालक इस गिरोह को प्रतिदिन पैसे भी देते हैं। इस गैंग के सदस्यों की अनुमति के बिना मेन रोड में कोई भी ई रिक्शा नहीं चला सकता है।

क्यों करते हैं मारपीट

आरोपी युवक के संरक्षण में कई लोग ई- रिक्शा चलाते हैं. जबकि घायल युवक ने आरोपी युवक की बात मानने से इंकार कर दिया था. इस वजह से आरोपी युवक ने पहले घायल युवक का रस्सी से गला दबा कर जान से मारने का प्रयास किया. इसके बाद लाठी-डंडे और जमीन पर पटक कर उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान जब एक दूसरे ऑटो चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, तब उसे भी दौड़ाकर पीटा गया. मारपीट के दौरान बार-बार घायल युवक खुद को छोड़ देने का अनुरोध करता, लेकिन आरोपी उसकी पिटाई करता रहा.

नायक गैंग पर लगा मारपीट का आरोप

जानकारी के अनुसार रांची के मेन रोड में नायक गैंग की अनुमति के बिना कोई भी ई रिक्शा नहीं चला सकता है। इसके बावजूद मो जाहिद ई रिक्शा चला रहा था जिससे नाराज होकर नायक गैंग के अपराधियों ने ई रिक्शा चलाने वाले चालक मो जाहिद और ताहिर को उठाकर पीपी कंपाउंड ले आए। वहां पर गिरोह के सदस्यों ने दोनों को रस्सी बांध दिया। इसके बाद दोनों को पहले लात घूंसों से पीटा और फिर लाठी से दोनों की बेरहमी से पिटाई की।जिसके बाद जाहिद की हालत नाजुक हो गई।

कार्य नहीं करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए करें वेतन कटौती- उपायुक्त का सख्त निर्देश

Related Articles

close