IPS का 20 लाख रुपए मांगते VIDEO हुआ वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला, खुद SP ने बताई पूरी सच्चाई

लखनऊ। IPS अफसर का 20 लाख रुपए मांगते एक वीडियो बड़े तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जो आईपीएस पैसे मांगते नजर आ रहे हैं। उस आईपीएस का नाम अनिरुद्ध सिंह है। जो इन दिनों मेरठ में एसपी के तौर पर तैनात है। वीडियो में आईपीएस अनिरुद्ध सिंह सरेआम एक व्यापारी से पूछते दिख रहे हैं कि आज कितना भेज रहे हैं। वह कहते हैं मिनिमम 20 भेजिए, आगे वो कहते हैं वैसे इतना धन अकेले पचना हैं या खादी की सफेदी से लेकर भगवा धारी तक सब मिलकर निगलने वाले हैं।

ईधर वीडियो वायरल हुआ तो राजनीतिक तौर पर भी इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। हालांकि इस पूरे वीडियो को लेकर खुद आईपीएस अनिरुद्ध सिंह ने स्थिति को स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा है कि यह वीडियो करीब डेढ़ साल पुराना है। जब वह ASP चेतगंज (वाराणसी) थे।

इसी दौरान सनबीम स्कूल के मालिक पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद यह वीडियो सामने आया था। उस वक्त भी वीडियो को लेकर विवाद हुआ था, इस पर उन्हें इंटेलिजेंस में बतौर एएसपी भेज दिया गया और वीडियो में हुई बातचीत की जांच शुरू की गई तो उन्हें जांच के आधार पर क्लीन चिट मिल गई। फिर उसके बाद उनकी पोस्टिंग एएसपी फतेहपुर और फिर एसपी मेरठ ग्रामीण के तौर पर हुई। अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि डेढ़ साल पहले एक मामले में आरोपी पक्ष द्वारा लगातार उन्हें प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा था, उन्हें ट्रैप करने के लिए इस तरह की बातचीत की थी। यह सभी बातें अधिकारियों के संज्ञान में है। पुराने वीडियो को किसी ने वायरल कर नए सिरे से मामले को तूल देने की कोशिश की है।

पूर्व IAS के घर सुबह-सुबह लूट, पत्नी ने किया विरोध, तो गला घोंटकर फांसी पर लटकाया, कई जिलों के डीसी रह चुके ....

Related Articles

close