VIDEO : स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर ACS के पास समस्या बताने पहुंचे पारा मेडिकल कर्मी को दी जेल भेजने की धमकी, धक्के मरवा कर कराया बाहर.… वीडियो वायरल

वायरल वीडियो । मुख्यमंत्री जी आपके स्वास्थ्य विभाग के सचिव जब फरियादी और समस्या बताने वेले को को जेल भेजने की धमकी देने लगे तो फिर ऐसे अधिकारियों की जगह विभाग की बेहतरी के लिए नहीं किसी और काम के लिए लगाने की जरूरत है। ये हम नहीं आपके अधिकारियों के एक वायरल वीडियो से जाहिर हो रहा है। आप लाख सुशासन के दावे करते रहे हो… पर जब उपमुख्यमंत्री के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव (ACS) से मिलने गए पारा मेडिकल कर्मी अपनी समस्या बताने पर जेल भेजने की धमकी दी और पुलिस को बुलाकर धक्के मरवाकर कमरे से बाहर करवा दिया। ये आचरण बेशक किसी राज्य का सुशासन का परिचायक नही हो सकती।

हम बात कर रहे है बिहार के स्वास्थ्य विभाग के ACS प्रत्यय अमृत की एक वायरल वीडियो की जिसमें पारा मेडिकल छात्र को जेल भेजने की धमकी दे रहे है, और साफ शब्दों में कहते सुनाई दे रहे है की अपनी समस्या बताने की हिम्मत कैसे हुई, और भी बहुत कुछ … गेट आउट…. , फरियादी और अपनी समस्या बताने बुधवार को पहुंचे थे। पारा मेडिकल कर्मी लाख मिन्नत और सॉरी कहते रहे पर इन ACS ने कुछ नहीं सुनी। हालांकि HPBL वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

आखिर इस तरह के आचरण का मायने क्या ? ये समझ से परे है।क्योंकि जहां देश भर में हर दिन आईएएस की किसी न किसी मामले में भ्रष्ट्राचार में लिप्त पाए जाने की खबर आती रहती है जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा की साख पर बट्टा लग रहा हैं वही स्वास्थ्य विभाग के सचिव का इस तरह का आचरण को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है।

सरकार चला रहे विभागीय मंत्री और मुख्यमंत्री को भी इस बात की समीक्षा की जरूरत है की जब विभागीय मंत्री के निर्देश पर जाने वाले फरियादि की ये दुर्दशा है तो जो सीधे अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे होंगे उनके साथ कैसा बर्ताव किया जाता होगा।

सिपाही ने किया रेप: मेले में मिली युवती से सिपाही ने किया लव..सेक्स और धोखा, FIR के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

Related Articles

close