VIDEO: थाना प्रभारी के ट्रांसफर पर रो पड़े लोग, दो दारोगा के विदाई समारोह में निकले लोगों के आंसू, लोगों ने कंधे पर उठाकर किया विदा…
VIDEO: People cried on the transfer of the police station in-charge, people's tears came out in the farewell ceremony of two inspectors, people bid them farewell by lifting them on their shoulders...

Police Farewell: पुलिस का काम आसान थोड़े ना होता है। बाहर से कड़क और अंदर से नरम…पुलिस की जिम्मेदारी ही ऐसी होती है, कि अधिकांश लोग पुलिसकर्मियों की बुराई ही करते हैं। लेकिन इस बीच कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी होते हैं, जो सबके अजीज बन जाते हैं। ऐसा ही नजारा बिहार के नवादा में देखने को मिला। दरअसल एसपी अभिनव धीमान के आदेश पर 15 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया।
यहां देखें वीडियो 👇 👇 👇
इस दौरान दो थाना प्रभारियों की विदाई ने सभी को भावुक कर दिया। सिरदला के थाना प्रभारी संजीत राम और रोह के थाना प्रभारी बसंत कुमार, दोनों 2018 बैच के दरोगा हैं। संजीत राम ने 19 दिसंबर 2023 को सिरदला थाने का कार्यभार संभाला था। मात्र 15 महीने की सेवा में उन्होंने अपनी विशेष पहचान बनाई। अपने कार्यकाल में दोनों दारोगा ने इलाके में किसी क्राइम को पनपने नहीं दिया। दोनों अपने इलाके में काफी चहेते बन गये।
गुंडे बदमाशों के लिए कड़क और आम फरियादी के लिए बिल्कुल सहज-सरल स्वभाव के दोनों पुलिस अफसर अपने इलाके में काफी चर्चा में रहे। दोनों अधिकारियों को एक दर्जन से अधिक बार विशेष कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है। स्थानीय लोगों के बीच दोनों दारोगा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वो कई मामलों में लोगों के लिए काफी सहायक रहे।
ऐसे, में जब दोनों अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ, तो इलाके में ये खबर आग की तरह फैल गयी। तबादले को लेकर विदाई समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं। कुछ पुलिसकर्मियों ने अधिकारी को कंधों पर उठाया। जनप्रतिनिधियों ने उनकी गाड़ी को धक्का देकर विदा किया।
विदाई समारोह में संजीत राम ने कहा कि जिस तरह लोगों ने उनका सहयोग किया, वैसा ही सहयोग आने वाले अधिकारियों को भी दें। बसंत कुमार ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने में जनता के सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि लोगों ने हमेशा हुड़दंग फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस का साथ दिया। उन्होंने आग्रह किया कि नए अधिकारियों के साथ भी ऐसा ही सहयोग बनाए रखें।