VIDEO: हाथ में पिस्टल, नागिन स्टाइल बाइकिंग और जानलेवा स्टंट, “मिजाज हमर गरम बा” गाने के साथ लड़की का VIDEO वायरल

पटना। हाथों में पिस्टल…फर्राटे से लहराती हुई बाईक और बीच हाइवे पर स्टंट… पटना की एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बीच सड़क पर बेखौफ होकर लड़की जिस तरह का स्टंट कर रही है, उसे देखकर तो यही कहा जा सकता है, उसे किसी का भी डर नहीं है। डर तो छोड़िये उसे अपनी जान की भी परवाह नहीं है।

पटना के मरीन ड्राइव पर लड़की हाईवे पर खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही है. लड़की बाइक का हैंडल छोड़ देती है, कभी उसी पर खड़ी हो जाती है. लड़की एकदम ठसक से बाइक चलाती है, कभी खतरनाक कट लगाती है. वह पिस्टल भी दिखाती नजर आ रही है।तभी अचानक एक और लड़की भी उसी बाइक पर आ बैठती है और स्टंट करने लगती है. दोनों लड़कियां गंगा नदी के किनारे मरीन ड्राइवर पर बेखौफ बाइक चला रही हैं. दोनों ने हेलमेट पहना है इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पा रही है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कभी लड़की बाइक का हैंडल छोड़ देती है तो कभी बाइक पर खड़ी हो जाती है। इस वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में भोजपुरी गायक पवन सिंह का गाना ‘मिजाज हमर गरम बा’ चल रहा है। जानकारी के मुताबिक इस वीडियो में हंटर क्वीन नामक खाते से शेयर किया गया है और वही नाम सोशल मीडिया अकाउंटों पर उपयोग किया जा रहा है।

वीडियो में एक युवती लहरिया स्टाइल में बाइक चला रही है और इसके दौरान एक पिस्तौल भी दिख रहा है। उसी बाइक पर एक और लड़की भी सवार होती है और वह भी स्टंट करती है। दोनों लड़कियां बेखौफ अंदाज में पटना में गंगा नदी के किनारे बने मरीन ड्राइव पर बाइक से स्टंट कर रही है, हालांकि इन दोनों लड़कियों ने हेलमेट पहना हुआ है, जिसके चलते दोनों लड़कियों का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा। लड़कियों का स्टंट वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस उन्हें ढूंढ रही है।

स्कूल संचालक की हत्या : पत्नी ने ही दी पति की मौत की सुपारी, प्रेमी संग मिलकर की मर्डर की प्लानिंग, सोते वक्त मार दी हत्यारों ने गोली

Related Articles

close