VIDEO- ट्रेन के TTE को दिखाया अपनी बकरी का भी टिकट, महिला की इस ईमानदारी को देख TTE भी रह गये दंग
नयी दिल्ली। चलती ट्रेन में एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है जो ट्रेन में बकरी लेकर चढ़ गई। टीटी ने जब महिला से टिकट मांगा तो जवाब सुनकर उसे भी हंसी आ गई।वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रेन में एक बुजुर्ग महिला बकरी के साथ खड़ी हुई है। इसी दौरान टिकट चेक करने वाला टीटी उसके पास पहुंचता है।
टीटी ने टिकट मांगा तो महिला ने जो टिकट दिखाया उसमें तीन लोग शामिल थे। एक महिला, दूसरा बकरी और एक अन्य! जब टीटी ने बकरी का टिकट देखा तो उसे भी हंसी आ गई। भारतीय रेलवे की एक ट्रेन के जनरल कोच में यह महिला अपनी बकरी और एक अन्य शख्स के साथ खड़ी-खड़ी यात्रा कर रही थी. बकरी को महिला ने अपने हाथों से पकड़ रखा था।
यात्रा टिकट परीक्षक (TTE) ने जनरल कोच में सीटों पर बैठे यात्रियों के अलावा खड़े हुए लोगों के टिकट चेक करने शुरू किए. तभी टीटीई की नजर कोच के गेट के पास खड़े एक शख्स, महिला और बकरी पर पड़ी. टीटीई ने बकरी को पकड़कर खड़ी महिला यात्री से टिकट मांगा. इस पर महिला के साथ खड़े एक शख्स ने टिकट दिखाया।
टीटीई टिकट पर्यवेक्षक ने हंसते हुए पूछा- बकरी का टिकट नहीं लिया है? लेकिन आश्चर्य की बात यह थी कि महिला यात्री ने न सिर्फ अपना, बल्कि अपने साथ चल रही बकरी के लिए भी ट्रेन टिकट खरीदा था.