VIDEO: सीता सोरेन ने कर दिया बड़ा खुलासा, आखिर क्या हुई थी बसंत सोरेन से बातें, बोली, एक बेटा के नाते….
रांची। देवर-भाभी की मुलाकात के बाद भाजपा और JMM के बीच गरमायी सियासत शांत होती नहीं दिख रही है। बसंत सोरेन ने सीता सोरेन के JMM में आने को लेकर जो आग लगायी थी, अब सीता सोरेन उस आग में रह रहकर घी डालने का काम कर रही है। सीता सोरेन ने नया VIDEO जारी कर बसंत सोरेन के साथ हुई मुलाकात का पूरा खुलासा किया है।
सीता सोरेन ने बताया कि बसंत सोरेन ने कहा था कि बसंत सोरेन जी ने मेरे भाजपा में जाने के निर्णय की तारीफ करते हुए कहा कि – “एक बेटा होने के नाते जो अधिकार मुझे दिया जाना था वो (जेएमएम पार्टी में एक मंत्री होने के नाते भी) नहीं दिया जा रहा है, इसलिए मैं चाहता हूं कि मुझे भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराएं।”