VIDEO: छात्रों को परीक्षा में नकल रोकने वाले मजिस्ट्रेट पर लाठी डंडे से जमकर पिटाई, अस्पताल में भर्ती, आरोपी छात्र की तलाश जारी..

बांका। जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ उस वक्त एक शर्मनाक घटना घटी जब वह नकल करने से परीक्षार्थी को रोक रहे थे । बिहार के बांका जिले के बाराहाट प्रखंड में परीक्षा में नकल करने से रोकने पर लड़कों द्वारा मजिस्ट्रेट की पिटाई करने का मामला सामने आया है. दरअसल हरिहर चौधरी इंटर कॉलेज में बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवें दिन सोमवार को जमकर बवाल हुआ है। जहां कुछ लड़कों ने मजिस्ट्रेट पर जानलेवा हमला किया. जिसमें मजिस्ट्रेट बुरी तरह से जख्मी हो गये हैं. जख्मी मजिस्ट्रेट का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बाराहाट में प्राथमिक उपचार हुआ। जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है।

दूसरी पाली की परीक्षा में हुई घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की है. जहां दूसरी पाली की परीक्षा के बाद जमकर बबाल हुआ. वहीं 24 घंटे के अंदर मंगलवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जख्मी मजिस्ट्रेट की पहचान अमरपुर प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी पंकज जायसवाल के रूप में हुई है. जख्मी पंकज जायसवाल ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी पुलिसकर्मी और अधिकांश शिक्षक चले गये थे. इसी बीच कॉलेज के एक कर्मी ने बताया कि कॉलेज गेट के बाहर कुछ लड़के लाठी-डंडे के साथ खड़े हैं. जैसे ही लड़कों के जाने के लिए कहा गया, लड़कों ने उनपर हमला कर दिया. जख्मी हालत में ही उन्होंने खुद स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी जिसके बाद एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

https://twitter.com/Mukesh_Journo/status/1623013297305030657?t=OhcYaYF_d57hESJVtDInrw&s=19

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारी

आरोपी युवकों में से एक की पहचान कटोरिया प्रखंड के जयपुर सहायक थाना अंतर्गत उच्च विद्यालय जयपुर के रिजाउल अंसारी के रूप में की है. इस घटना में बाराहाट थाना पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ बिपिन बिहारी ने बताया कि आरोपित छात्र की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलायी जा रही है. कदाचार मुक्त परीक्षा रोकने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story