VIDEO,32 हजार घुस दो 4 लाख लोन लो: RBL फाइनेंस बैंक के कर्मी ने महिला समूह से की अवैध वसूली, बनाया बंधक
गढ़वा । महिला समूह को चार लाख रुपये देने के एवज में 32 हजार रुपये वसूल किए जाने से आक्रोशित समुह के महिलाओं ने वसूली के आरोप में आरबीएल फाइनेंस बैंक भवनाथपुर के कर्मी को 6 घंटे तक बंधक बनाया। स्थानीय विधायक के निजी सचिव धनजंय साह के समक्ष कर्मियों द्वारा पैसा वापस करने के शर्त पर लाभुकों ने कर्मियों को मुक्त किया।
क्या है मामला
मकरी पंचायत के बगही के छावनी टोला के देवेंद्र साह की पत्नी देवंती देवी, उसके पुत्र नित्यानंद कुमार गुप्ता, मंगल चंद्रवंशी, अखिलेश पासवान ने बताया कि एक माह पूर्व आरबीएल फाइनेंस बैंक के लोन अधिकारी ने हमलोग के यहां आया आर बी एल फाइनेंस बैंक का लोन अधिकारी राहुल सिंह समूह जोड़ा और पैतीस हजार रुपये लोन की राशि देने की बात कही जब हमलोगों ने बोला कि हमलोग को एक- एक लाख चाहिए पैतीस हजार में काम नही होगा तो उसने कहा कि उसके लिए ऊपर 32 हजार रुपये घुस देना होगा। हमलोगों ने आठ-आठ हजार रुपये कर चलो ने 32 हजार रुपये दिए देने के बाद आज-कल करने लगा जब हमलोगों फ़ोन करने लगे पूछने के लिए तो गली-गलौज भी करने लगा।
एक माह बीत जाने के बाद जब आर बी एल फाइनेंस बैंक के ब्रांच मैनेजर कमलेश सिंह, एवं लोन अधिकारी दीपक कुमार भर्ती बगही पहुचे तो लाभुकों ने बंधक बना कर स्थानीय विधायक के निजी सचिव सह मुखिया पति धनजंय साह को बुला कर उनके उपस्थिति में बैंक कर्मियों के द्वारा 12 हजार रुपये तुरंत वापस किया और बाकी पैसे को एक माह में वापस करने के लिखित देने के बाद ग्रामीणों ने बंधक मुक्त किया।
आर बी एल फाइनेंस बैंक के अधिकारी ने बताया कि एक माह पूर्व ही काम छोड़ दिया है राहुल सिंह पिता बलराम सिंह मोहम्मद गंज थाना के झारि का रहने वाला है हमलोग उसके घर जा कर पैसा लेकर एक माह में लाभुकों को वापस करेंगे। इस मौके पर अमरुज खातून, जुलेखा बीबी, बसिसन बीबी, आमना बीबी, रवीना बीबी, काशी राम, सुनील प्रसाद यादव, उल्फत अंसारी, अरुण गुप्ता, अहमद अंसारी, अफजल अंसारी, असगर अंसारी, इजरायल अंसारी, दीनानाथ साह उपस्थित थे।