VIDEO: महिला सिपाही का ये VIDEO रूला देगा, ‘मैडम न जाओ यह कहती है धड़कन…’ IPS रवीना की विदाई में गाना गाते वक्त रोने लगी सिपाही, IPS ने लगा लिया गले

कानपुर। कम ही मौका ऐसा आता है,…जब किसी अफसर का तबादला हो, और उस अफसर की विदाई में कर्मचारियों की आंखों से आंसू बहने लगे। खासकर पुलिस विभाग में तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता, लेकिन कानपुर में चर्चित IPS रवीना त्यागी की विदाई पर एक महिला कांस्टेबल ने पहले तो दिल को छू लेने वाला गाना गाया और फिर फूट-फूटकर रो पड़ी। इधर महिला सिपाही को रोते देख, IPS रवीना ने उसे गले लगा दिया और काफी देर तक उसे सीनेसे लगाये रखा।

सोशल मीडिया में आईपीएस की विदाई के वक्त गाना गा रही सिपाही का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते दिनों प्रशासनिक फेरबदल किया। इसके तहत शासन ने कानपुर में पोस्टेड डीसीपी (ट्रैफिक) रवीना त्यागी को पुलिस अधीक्षक महिला और बाल सुरक्षा संगठन के पद पर नई तैनाती दी है। डीसीपी (ट्रैफिक) रवीना त्यागी के तबादले के बाद विदाई के मौके पर महिला सिपाही ने एक गाना गाया. गाने के बोल कुछ इस प्रकार थे कि ‘सूना है मन…मैडम न जाओ यही कहती है धड़कन.’ गाना गाते समय महिला सिपाही भावुक हो गईं. इसके बाद रवीना त्यागी ने उन्हें गले लगाया।

बता दें कि आईपीएस रवीना 2014 बैच की अधिकारी हैं। उनकी गिनती तेज महिला अधिकारियों में होती है। वह मूल रूप से गौतम बुद्ध नगर की रहने वाली हैं। कानपुर में उनके द्वारा मनचले और महिलाओं के छेड़छाड़ करने वाले रोमियो पर सख्त कार्रवाई के लिए उन्हें जाना जाता था। इसके बाद उन्होंने कानपुर के यातायात को भी काफी व्यवस्थित कर दिया है जो सबसे बड़ी समस्या थी।

कानपुर में बतौर डीसीपी रवीना त्यागी (IPS Raveena Tyagi) यातायात उनका सात माह का कार्यकाल शानदार रहा है। उन्होंने तमाम नए प्रयोगों के माध्यम से शहर को जाम से मुक्ति दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की। यूटर्न और स्लिप रोड व्यवस्था जैसे अभिनव प्रयोगों से उन्होंने बदहाल यातायात व्यवस्था की सूरत बदल दी थी। कमिश्नरेट पुलिस प्रणाली के गठन के साथ ही आइपीएस रवीना त्यागी की तैनाती कानपुर में की गई थी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story