Video: "कर लीजिये बेल्ट को टाइट, क्योंकि सबकी हवा करनी है टाइट" साहिबगंज में कल्पना सोरेन दहाड़ी, बोली, विपक्ष की उलटी गिनती शुरू....

साहिबगंज। राजनीति में इंट्री के साथ ही कल्पना सोरेन फुल एक्शन मूड में आ गयी है। गिरिडीह से अपनी पॉलटिकल पारी की शुरुआत करने वाली कल्पना सोरेन ने साहिबगंज में विपक्ष पर जमकर हमला बोला.. उन्होंने कहा कि, आने वाले चुनाव में और सभी चुनावों में इनको धुल चटानी है। तेज धूप के बीच कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि जैसे प्लेन में सीट बेल्ट बांधते है, वैसे ही हमें चुनाव को लेकर अपनी कमर कस लेनी है।

यहां देखें वीडियो....

कल्पना ने अपने अंदाज में कार्यकर्ताओं से कहा कि कर लीजिए बेल्ट टाइट, हमें करनी है सबकी हवा टाइट। कल्पना सोरेन ने कहा कि दादा (हेमंत सोरेन) ने विधानसभा में कहा था कि ये आदिवासी को जंगल में ही देखना चाहते है, इनको पसंद नहीं है कि ये उनके बीच आकर रहे। हमें अपनी आवाज को बुलंद करनी है और उनको उखाड़ फेंकना है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन राजमहल के उधवा में सभा को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चार्ज करते हुए कहा कि विपक्ष हमेशा से झामुझो की गठबंधन सरकार को बदनाम करने में लगा हुआ है।

कल्पना सोरेन ने कहा कि विपक्ष झारखंड का हित कभी नहीं चाहता है। जेएमएम के इस कार्यक्रम के दौरान आजसू पार्टी के पूर्व प्रत्याशी मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए। इस मिलन समारोह के दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर और हफीजुल अंसारी भी मौजूद थे।हेमंत सोरेन को जेल में भेजने को साजिश बताते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि आप सब लोगों के दादा अभी जेल में है, किस वजह से हैं, ये अभी मैं नहीं बोलूंगी, ये आप लोगों को पता है।

कल्पना सोरेन ने कहा कि जिस तरह से इन लोगों की भावना आदिवासी, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक को लेकर है, वो घृणा की भावना है, इनके अंदर घृणा बहती है। खून तो बहता नहीं होगा। हमें आवाज उठानी है, ताकि यहां की बात दिल्ली तक पहुंचे। इन्हें थोड़ा भी पसंद नहीं आता है कि कोई जंगल वाला लोग तरक्की करे। जंगल में रहे तो इनको पसंद आता है। मिट्टी के घर में रहने वाले लोग मिट्टी में सने रहे तो इनको पसंद आता है। हमें एकजुटता का परिचय देना है, विपक्ष को करारा जवाब देना है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story