VIDEO- उलगुलान रैली बन गया मारपीट का अखाड़ा, नेताओं के भाषण के बीच में कांग्रेस और राजद कार्यकर्ताओं में जमकर चले लात-घूंसे और लाठी डंडे, कई घायल

रांची। इंडिया गठबंधन की रांची में उलगुलान रैली बुलायी गयी थी एकजुटता दिखाने के लिए, लेकिन कार्यकर्ता आपस में ही मारपीट करने लगे। जानकारी है कि कई लोग चोटिल भी हुए हैं। राष्ट्रीय जनता दल व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गयी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जब गठबंधन के नेता लोगों को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान किसी बात को लेकर राष्ट्रीय जनता दल व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई।

यहां देखें वीडियो…

दोनों दलों के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर कुर्सी, डंडा आदि लेकर टूट पड़े. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों व सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक कुछ लोग चोटिल हो गए थे। इससे रैली में अफरातफरी मच गई. लोग भागने लगे. इस दौरान कई लोग जमीन पर गिर पड़े। राजद के कार्यकर्ताओं की चतरा से इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के गुट से भिड़त हुई है।

इस भिड़ंत में केएन त्रिपाठी के भाई गोपाल त्रिपाठी का सिर फट गया. उन्होंने कहा कि रैली में 10-15 बाहरी लोग आए थे. उन्हीं लोगों ने अव्यवस्था फैलाने की कोशिश की. जानबूझकर हमला किया गया. वहां मौजूद लोगों का आरोप है कि विरोध करने वाले लोग बीजेपी के थे. जिस समय यह घटना हुई, उस समय मंच पर इंडिया ब्लॉक के बड़े नेता मौजूद थे।

वहीं रैली में हुए मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें रैली में शामिल लोग एक-दूसरे के ऊपर कुर्सी और लाठी से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं रैली में हुए इस मारपीट में कुछ कार्यकर्ता घायल भी हो गए. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स के सिर से खून बहताहुआ नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि टिकट वितरण को लेकर प्रत्याशियों में मतभेद दिखा, जिसके बाद वो एक-दूसरे के ऊपर हमलावर हो गए।

मारपीट की घटना के दौरान मौजूद कार्यकताओं का कहना है कि बीजेपी के कुछ लोग कार्यक्रम में घुसे थे, जिनके द्वारा पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. बीजेपी के एजेंट उनको बता रहे हैं।बता दें कि इस रैली में सपा के प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

543 में से 335 सीटें BJP और सहयोगी दलों को, झारखंड में 14 में से 12 NDA को, बिहार में भाजपा गठबंधन को बड़ा नुकसान, इंडिया टूडे-सी वोटर का सर्वे

Related Articles

close