VIDEO- जब प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से पूछा, पहले ये बताओ वंदे भारत ट्रेन कैसी लगी? इसकी खासियत बताओ, देखिये पीएम मोदी व बच्चों की बातचीत

भोपाल। प्रधानमंत्री मोदी का बच्चों से गहरा लगाव रहा है। ऐसे में मंगलवार को ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद जब पीएम ट्रेन में पहुंचे तो उन्होंने ट्रेन में मौजूद स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की। इस दौरान बच्चे भी पीएम को अपने बीच पाकर बेहद खुश नजर आए। मोदी का बच्चों से बातचीत करते वीडियो सामने आया है। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से ट्रेन के अंदर बातचीत करते अपना वीडियो शेयर किया है।

वो बच्चों से वंदे भारत ट्रेन की खासियत के बारे में पूछते और बताते हुए नजर आ रहे हैं। बच्चों ने प्रधानमंत्री को कविता और वंदे भारत ट्रेन में यात्रा के लिए बैठे स्कूली बच्चों से भेंट कर भारत की प्रगति और उपलब्धियों, भविष्य के लक्ष्य के बारे में बात-चीत की। स्कूली बच्चों ने प्रधानमंत्री को आजादी के अमृत महोत्सव, विश्व में बनती भारत की प्रभावपूर्ण स्थिति पर केन्द्रित पेंटिंग्स तथा प्रधानमंत्री का हस्त निर्मित चित्र भी भेंट किया।

ट्रेन में घूमे बच्चे
दरअसल, दोनों ट्रेनों में बच्चों को भी बैठाया गया। ये सभी स्कूली बच्चे थे। जिन्होंने वंदे भारत ट्रेन का आनंद लिया। इस दौरान बच्चों को वंदे भारत ट्रेन के बारे में जानकारी भी दी गई। बता दें कि अब मध्य प्रदेश में तीन वंदे भारत ट्रेनें संचालित होगी।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story