VIDEO…जब गार्ड ने रोकवा दी ट्रेन : वाह गार्ड साहब! छोटे-छोटे दो बच्चों को छोड़ माता-पिता ट्रेन से उतरे खाना लेने, तभी चल पड़ी ट्रेन, फिर गार्ड ने..
VIDEO...When the guard stopped the train: Wow guard sir! Leaving behind two small children, the parents got down from the train to get food, then the train started, then the guard..
Indian Rail News: ऐसा शायद ही कभी होता होगा, जब ट्रेन पड़ी हो और फिर गुहार सुनकर गार्ड ने ट्रेन रोक दी हो। लेकिन इस बार गार्ड ने वाकई में दिल जीतने वाला काम किया है। ट्रेन में भीड़ की खबरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। कोई टॉयलेट में बैठ कर सफर कर रहा है, तो कोई जमीन पर बैठकर रास्ता तय कर रहा है। इसी बीच एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे और रेलगार्ड की तारीफ करेंगे। घटना इटारसी जंक्शन का है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रेलगार्ड ने जो किया उसे जानने के बाद आप भी उसकी तारीफ करेंगे।
मानवता
किसी स्टेशन पर एक प्रवासी मजदूर दंपति अपने भूखे बच्चे के लिए खाना लेने उतरे।
ट्रेन बच्चे को लेकर रवाना हो गयी. घबराकर दंपति ने रेलवे गार्ड से अपील की, गार्ड ने ट्रेन को रोक दिया। pic.twitter.com/3RAGi8WRwx
— हम लोग We The People 🇮🇳 (@ajaychauhan41) November 8, 2024
इटारसी जंक्शन के वायरल वीडियो के अनुसार, एक कपल ट्रेन के आगे परेशान खड़े नजर आ रहे हैं। असल में हुंआ यूं कि दंपत्ति कुछ सामान लेने के लिए रेल से नीचे उतरे थे, जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो ट्रेल चल दी थी, वे घबरा गए क्यों कि उनके बच्चे अंदर थे। ट्रेन को जाते देख दंपत्ति की धड़कनें बढ़ गईं, वे चिल्लाने लगे। उनके बच्चे चलती ट्रेन में छूटने लगे थे, यह सोचकर ही माता-पिता की हालत खराब होने लगी।
हालांकि तभी किसी ने ट्रेन के आखिरी डिब्बे में मौजूद हरी झंडी दिखाने वाले गार्ड से चिल्लाकर बताया कि उनके बच्चे ट्रेन में छूट गए हैं। इसके बाद गार्ड ने बिना देर किए फौरान ट्रेन की चेन खींच कर गाड़ी रोक दी, इसके बाद कपल दौड़कर ट्रेन में चढ़ गए। मौजूद लोगों ने रेलगार्ड की तारीफ की, वहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर्स गार्ड को हीरो बता रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग रेलगार्ड की समझदारी पर ताली बजा रहे हैं। गार्ड की तारीफ कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि सच में गार्ड ने दिल जीत लिया है। बच्चे का ट्रेन में छूटना बड़ा दुखदाई है, सोचकर की मन सिहर जाता है। बच्चों पर क्या बीतेगी इसकी तो कल्पना मात्र से मन डर जाता है।