VIDEO- बन्ना गुप्ता एपिसोड को लेकर ये पुराना वीडियो क्यों हो रहा है वायरल, ट्विटर पर लोग खूब ले रहे हैं चटकारे

जमशेदपुर। बन्ना गुप्ता पर बढ़े संकट के बीच कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी का भी एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर ट्वीटर पर यूजर्स खूब चटकारे लगा रहे हैं। हालांकि ये वीडियो थोड़ा पुराना है। ये वीडियो उस वक्त भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को टिप्पणी करते हुए कहा था कि ..

“जब एमबीबीएस डाक्टर है, एमडी है, तो उसे स्वास्थ्य मंत्री ना देकर, एक मैट्रिक वाले को और नान मैट्रिक वाले को स्वास्थ्य मंत्री दे दिया, तो अगर आप साइकिल चलाने वाले को हवाई जहाज पकड़ा दीजियेगा, तो कहीं ना कहीं धौंस ही दे देगा, एक्सीडेंट कर देगा”

बन्ना गुप्ता का जब से आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है, लगातार उनकी आलोचना हो रही है। बीजेपी लगातार उनके इस्तीफे का दवाब बना रही है। वहीं पार्टी स्तर पर भी वो घिरते नजर आ रहे हैं। खबर है कि आलाकमान जल्द ही इस मामले में एक्शन ले सकता है। कांग्रेस के अंदर इस पूरे मामले पर काफी गहमागहमी है।

कौन हैं इरफान अंसारी

17 जनवरी 1975 को देवघर के मधुपुर में जन्में इरफान अंसारी को सियासत विरासत में मिली है. इनके पिता फुरकान अंसारी 1980 से 2004 तक 5 बार जामताड़ा के विधायक रह चुके हैं इसके अलावा 14 वीं लोकसभा में गोड्डा के सांसद भी रहे हैं. इरफान अंसारी जामताड़ा से दो बार विधायक चुने गए हैं. पहली बार 2014 में तथा दूसरी बार 2019 में वह इस क्षेत्र का सदन में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. दरअसल, इरफान अंसारी अपने बड़बोलेपन बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. जामताड़ा से विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा में है. चर्चा की वजह ये है कि उन्हें और अन्य दो विधायकों को पश्चिम बंगाल में शनिवार को नोटों के बैग के साथ तीन पकड़ा गया है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story