VIDEO: जहां हुआ था हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त, वहां चल रहा है शवों को निकालने काम, राष्ट्रपति सहित 9 लोगों की गयी है जान

Rescue operation update of helicopter crash VIDEO: हेलीकाप्टर दुर्घटना में मारे गये ईराकी राष्ट्रपति, विदेश मंत्री, गवर्नर सहित 9 लोगों के शवों को निकालने की कोशिश चल रही है। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची हुई है। शव को निकालने का काम शुरू हो गया है। खबर है कि हेलीकाप्टर के साथ शव भी जल गये हैं। हालांकि इस बारे में अभी कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है।

अजरबैजान से लौटते समय उनका हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7 बजे लापता हो गया था। इसमें रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग सवार थे। हादसे में सभी मारे गए। हेलिकॉप्टर अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर के पास क्रैश हुआ। यह पहाड़ी इलाका है।

रेस्क्यू एजेंसियों ने भारी बारिश, कोहरे और तेज सर्दी के बीच वहां रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान तीन बचावकर्मी भी लापता हो गए। सोमवार सुबह अजरबैजान की पहाड़ियों में हेलिकॉप्टर का मलबा नजर आया।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story