पूर्व प्रधानमंत्री के गिरफ्तारी के विरोध में हिंसक झड़प, DIG समेत कई पुलिसकर्मी घायल, देखें वीडियो

इस्लामाबाद । पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को मंगलवार देर रात तक भारी विरोध झेलना पड़ रहा है. इमरान समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार की. तोशाखाना मामले में खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची. पुलिस एक बख्तरबंद वाहन के पीछे चलकर खान के जमान पार्क स्थित आवास की ओर बढ़ रही है . सड़क पर हुई झड़प में एक डीआईजी समेत दर्जनों पुलिसकर्मी व समर्थक घायल हुए हैं.

वीडियो जारी कर इमरान ने समर्थकों को बुलाया

इमरान खान ने एक वीडियो जारी कर अपने समर्थकों से वास्तविक आजादी के लिए घरों से निकलने का आग्रह किया. वीडियो में कहा, उन्हें (सरकार) लगता है कि मेरी गिरफ्तारी के बाद देश सो जाएगा. आपको उन्हें गलत साबित करना होगा. अगर मुझे कुछ हो जाता है और मुझे जेल भेज दिया जाता है या मुझे मार दिया जाता है, तो आपको यह साबित करना होगा कि आप इमरान खान के बिना भी संघर्ष करेंगे तथा इन चोरों और देश के लिए निर्णय लेने वाले एक व्यक्ति की गुलामी स्वीकार नहीं करेंगे.

बुलेट प्रूफ कमरे में छिपे हैं इमरान

इमरान खान अपने आवास में एक बुलेट प्रूफ कमरे में छिपे हैं. वहां तक पुलिस पहुंचने की काेशिश में जुटी है. खान पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले उपहारों को तोशाखाना से कम दाम पर खरीदने और मुनाफे के लिए बेचने के आरोप हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान के आवास की ओर बढ़ने के दौरान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं. खान के समर्थकों, जिन्होंने अपने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था, ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया. पथराव के चलते पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे इस्लामाबाद के उप महानिरीक्षक (अभियान) शहजाद बुखारी घायल हो गए. झड़पों में खान के समर्थक और पुलिसकर्मी दोनों घायल हुए हैं.

चंपाई पर इशारों में हेमंत सोरेन ने तोड़ी चुप्पी, बोले...पैसा ऐसी चीज है कि नेता लोग घर और पार्टी....

Related Articles

close