मामूली विवाद के बाद दो गुटों में हिंसक झड़प, इलाका छावनी में तब्दील, धारा 144 लागू

धनबाद। कतरास थाना क्षेत्र में दो गुटों के मामूली विवाद ने इतना तुल पकड़ा की हिंसक झड़प का रूप ले लिया। छाताबाद कैलूडीह खटाल में टोटो वाहन की बैटरी चार्जर चोरी होने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि इसने दो गुटों के बीच हिंसक रूप ले लिया. दोनों तरफ से जबरदस्त पत्थरबाजी और बमबाजी हुई. घटना को देखते हुए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर मौके पर तैनात किया गया है.

पूरे इलाके तो छावनी में तब्दील कर दिया गया है. दरअसल टोटो वाहन के चार्जर चोरी होने के बाद दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए थे. एक गुट के जनार्दन यादव, राजीव यादव और विजय यादव थे जबकि दूसरा गुट मोहम्मद शमीम अख्तर, मोहम्मद नौशाद अंसारी, शाहनवाज अंसारी, दिलशाद अंसारी और मोहम्मद आफताब का था.

धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ने बाघमारा अंचल के कैलुडीह, छाताबाद, आकाश किनारी के संपूर्ण परिधि में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दिया है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि बाघमारा अंचल के कैलुडीह, छाताबाद, आकाश किनारी में 30 जून के पूर्वाह्न से ही दो पक्षों के बीच आपसी तनाव की स्थिति पैदा होने से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की सूचना प्राप्त हुई है. उक्त परिप्रेक्ष्य में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो तथा लोक परिशांति बनी रहे इसलिए उपरोक्त स्थल पर दं. प्र.सं. की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लगाया जाना आवश्यक प्रतीत होता है.

इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर नियंत्रण पा लिया, लेकिन करीब 2 घंटे के बाद फिर से स्थिति बिगड़ गई. हालांकि मामले की गंभीरता तो देखते हुए पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया गया. इस मामले में पुलिस लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story