कन्या राशि वालों को किस्मत का साथ मिलेगा और मकर राशि के नौकरीपेशा लोगों की तरक्की के योग बनेंगे, देखिए आज का राशिफल
14 नवंबर का राशिफल: आज मंगलवार को शोभन योग बन रहा है। जिससे मिथुन राशि के सरकारी नौकरीपेशा लोगों को जिम्मेदारी मिल सकती है। कन्या राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिल सकता है।
वृश्चिक राशि वालों के बिजनेस में आ रही दिक्कतें दूर हो सकती हैं। रुका हुआ पैसा लेने के लिए धनु राशि वालों का दिन अच्छा रहेगा। मकर राशि वाले नौकरीपेशा लोगों की तरक्की के योग बन रहे हैं। मीन राशि वालों के लिए ग्रह स्थिति अच्छी रहेगी। इनके अलावा नई शुरुआत के लिए कर्क राशि वालों का दिन ठीक नहीं है। सिंह राशि के नौकरीपेशा लोग संभलकर रहें। बाकी राशियों के लिए सामान्य दिन रहेगा।
मेष राशिफल: पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। शासनसत्ता का सहयोग रहेगा। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद रहेगी।व्यापारी वर्तमान समय की स्थिति को देखते हुए, सोचेंगे की क्या करें क्या नहीं उनका यह विचार उन्हें मानसिक उलझनों में डाल सकता है. प्रेम संबंध में जुड़े लोगों को एक दूसरे की भावनाओं के साथ व्यस्तता को भी समझना होगा, क्योंकि गलतफहमियों के चलते रिश्तें में प्यार की जगह दूरी आ सकती है. घर में यदि कोई भी व्यक्ति कुछ कहता है, तो उसे प्रतिक्रिया सोच-समझ कर दें और यदि जरूरत नहीं है तो मौन रहें. स्वास्थ्य की दृष्टि से खानपान में अनियमितता व बिगड़ी जीवनशैली इस बार ठीक करना होगा.
वृषभ राशिफल
दांपत्य जीवन सुखमय होगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद रहेगी। यापारिक उतार चढ़ाव से अभी तक परेशान थे, तो फिर से एक बार प्रयास करें इस बार आपको सफलता मिलने की संभावना है. विद्यार्थी वर्ग गुरु या टीचर के साथ समय बिताएं, बातों ही बातों में उनसे मार्गदर्शन मिल सकता है, जो जीवन के कई आयामों में लाभकारी होगा. पैतृक स्थान से दूर रह रहे, लोगों की घर वापसी की संभावना है जो उनके परिवार को आश्चर्यचकित करने वाला होगा. सेहत में कान से संबंधित परेशानियों के प्रति सचेत रहना होगा. यदि हल्का फुल्का भी दर्द होता है तो डॉक्टर से परामर्श जरूर ले लें.
मिथुन राशिफल
जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा। राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी। सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे।व्यापार से जुड़े कानूनी मामले सामने आ सकते हैं, जिसकी वजह से भागा-दौड़ी व छोटी-मोटी यात्रा करनी पड़ सकती है. अगर ऐसा है तो आवश्यक पेपर्स को अवश्य साथ रखें. युवाओं को उन मित्रों की या लोगों की मदद करनी होगी जो आर्थिक तौर पर कमजोर हैं. घर में जल व्यवस्था को लेकर कोई समस्या होने की आशंका है, जैसे पीने के पानी संबंधी, पाइप लाइन में कोई दिक्कत आदि हो सकती है. हेल्थ में एसिडिटी की वजह से सिर में दर्द व वोमिटिंग होने की भी आशंका है, खानपान को लेकर यदि सतर्क रहेंगे तो एसिडिटी की समस्या से भी बचे रहेंगे.
कर्क राशिफल
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। व्यर्थ की भागदौड़ रहेगी। आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाए। व्यापारियों को आज अपने समान को बेचने के लिए अच्छे ऑफर का सहारा लेना चाहिए, इससे अधिक मुनाफा कमा पाएंगे. करियर से संबंधित फैसले लेने में जल्दबाजी करने से बचें, कहीं ऐसा न हो बाद में आपको अपने ही फैसले पर पछताना पड़े. पारिवारिक सुख-सुविधा और बैंक बैलेंस में सुधार आता हुआ नजर आएगा. सेहत में जिन लोगों को डायबिटीज की प्रॉब्लम है उनको परहेज करना चाहिए, अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है.
सिंह राशिफल
जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। धन, सम्मान, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी। गृह उपयोगी वस्तुओ में वृद्धि होगी। युवाओं का सारा समय सोशल मीडिया में जा सकता है, अनावश्यक रूप से इसका प्रयोग करने से बचें, अपनी खुशियों को मोबाइल पर नहीं बल्कि सबके साथ रहने पर खोजें. परिजनों के व्यवहार में प्रेम और अपनत्व बढ़ेगा जिससे वातावरण आंदित होगा और आपके मन में उनके प्रति सम्मान बढ़ेगा. सेहत में आज भी ऑयली, जंक फूड व बाहर की चीजों के सेवन से परहेज करना चाहिए.
कन्या राशिफल
रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा। शासनसत्ता का सहयोग रहेगा। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी। व्यापारी वर्ग अनावश्यक वस्तुओं में निवेश न करें, साथ ही अनावश्यक खर्च पर भी अंकुश लगा कर रखना होगा. युवा वर्ग के व्यवहार में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, यह बदलाव ऐसे होंगे जो लोगों को पसंद नहीं आएंगे. वाहन खरीदने की सोचने वाले को वाहन की गुणवत्ता को देखते हुए ही डिसीजन लेना चाहिए, अन्यथा भविष्य में यह डिसीजन गलत साबित होगा. सेहत की बात करें तो सर्द-गर्म और सर्दी को लेकर लापरवाही न करें, मौसमी बदलाव में सेहत का विशेष रूप से ध्यान रखें.
तुला राशिफल
संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। धन सम्मान, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी। युवा वर्ग भावनाओं पर नियंत्रण रखें और ग़लतियों को पुनः न दोहराए, आशंका है कि आप भावनाओं में बहकर गलत निर्णय ले सकते हैं. घर परिवार में सामंजस्य बनाने की कोशिश करें, कुछ कारणों से परिजन आप से नाराज हो सकते हैं और आप उनसे. इस तरह से आज रूठने मनाने का दिन रहने वाला है. सेहत में योग, एक्सरसाइज, मॉर्निंग वॉक इन्हें नियमित रूप से करते रहें क्योंकि इनका तालमेल आपके जीवन शैली को अच्छा रखेगा.
वृश्चिक राशिफल
धन, सम्मान, पद, प्रतिष्ठा की दिशा में प्रगति मिलेगी। शासनसत्ता का सहयोग रहेगा। व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होगा। अविवाहितों की विवाह की चर्चा जोर पकड़ सकती है, यदि कहीं से विवाह का प्रस्ताव आया है तो रिश्ते की बात को आगे बढ़ाया जा सकता है. परिवार में तोल-मोल कर बात करना शायद ठीक नहीं है. अपनी बात को सहजता के साथ कह देना ही श्रेयस्कर रहेगा. सेहत में कमर व पैर दर्द को लेकर परेशान नजर आ सकते हैं, यदि दर्द ज्यादा है तो आपको सिंकाई करने का तरीका भी जरूर आजमाना चाहिए.
धनु राशिफल
आर्थिक मामलों में प्रगति होगी। दूसरे से सहयोग लेने में सफलता मिलेगी। शासनसत्ता का सहयोग रहेगा। दूसरों की चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसकर युवाओं का समय बर्बाद हो सकता है, इसलिए झूठे और फरेबी लोगों से बचकर रहे. घर में विवाद की आशंका है. महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिलजुल कर बातचीत से सुलझाने का प्रयास करें. सेहत में दिनचर्या में अपने पसंदीदा खेल को शामिल करें, इससे रक्त संचार भी अच्छा होगा साथ ही आपका फिजिकली वर्कऑउट भी हो जाएगा.
मकर राशिफल
व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। बुद्धि कौषल से किया गया कार्य संपन्न होगा। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। युवाओं को अधिक आत्मविश्वास से बचना होगा, अधिकता किसी भी चीज की सही नहीं है फिर वह चाहे आत्मविश्वास ही क्यो न हो. मानसिक शंका के चलते जीवनसाथी के साथ मनमुटाव होने की आशंका है, शंका को मन में स्थान न दें और जीवनसाथी से इस विषय पर बात करें. सेहत में मौसम में ठंडक बढ़ रही है, इसलिए अब ठंडी खाने पीने की चीजों का सेवन करने के बजाय गर्म चीजों का सेवन करें.
कुंभ राशिफल
शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। जिन बच्चों की परीक्षा नज़दीक हैं उन्हें याद करने पर ध्यान देना होगा क्योंकि ग्रहों का सकारात्मक प्रभाव इसमें सफलता दिलाने वाला है. घर में यदि आप छोटे हैं तो परिवार के विवाद में बोलने से बचना चाहिए, अन्यथा बड़े लोगों के क्रोध का सामना करना पड़ेगा. हेल्थ में पाचन तंत्र से संबंधित रोगों के प्रति सावधान रहें, इसके लिए आपको कब्जियत की शिकायत न होने पाएं इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना है.
मीन राशिफल
रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। रिश्तों में निकटता आएगी। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य मिलेगा।ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए युवाओं को घर में अधिक रहने की सलाह दी जाती है. बेवजह इधर-उधर घूमना इस समय आपके लिए सही नहीं है. परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब है, तो उसका खास ख्याल रखें, साथ ही उसे भी अपना ख्याल रखने की सलाह दें. सेहत में जिन लोगों की आंखों में प्रॉब्लम हैं खासकर एलर्जी से संबंधित वह सचेत रहें.