वोटिंग कल: चार लोकसभा के 45 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर, संगीनों के साये में सुबह 7 बजे से वोटिंग, नक्सल इलाकों में हेलीकाप्टर से भेजे गये मतदानकर्मी

रांची। झारखंड में संगीनों के साये में कल पहले चरण की वोटिंग होगी। 14 लोकसभा में से पहले चरण में 4 सीटों पर वोट डाले जायेंगे। इस बार सभी 2427 मतदान केंद्रों पर निर्वाचन कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। वहीं सुरक्षा के लिए 40 कंपनी केंद्रीय बल लगाया गया है।सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू सीट के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी। पहले चरण की 4 सीटों के लिए 45 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं 64 लाख 37 हजार 460 वोटर्स इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। चार लोकसभा की 519 बूथ पर वोटिंग होगी। सिंहभूम में 122, खूंटी में 210,लोहरदगा में 115 और पलामू में 72 ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिस पर सभी निर्वाचनकर्मी महिला होगी।

संगीनों के साये में चाईबासा में वोट डाले जायेंगे। घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हेलीकाप्टर से मतदानदलों को भेजा गया है। हैलिपैड से पांच सेना की हैलिकॉप्टर से मनोहरपुर, आनंदपुर,छोटानागरा, गुदड़ी आदि क्षेत्रों में 190 मतदान कर्मियों को भेजा गया है। आज भी मतदानकर्मियों को हैलिकॉप्टर, सड़क और रेल से पोलिंग बूथ तक भेजा जा रहा है। वहीं खूंटी में भी कल वोट डाले जायेंगे। खूंटी में रांची जिले के दो विधानसभा मांडर और तमाड़ है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में मतदानकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों को भेजा जा रहा है।

वहीं पलामू लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल 2427 बूथ बनाये गये हैं जहां 2243034 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पलामू लोकसभा अंतर्गत छह विधानसभा डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर शामिल है। सभी विधानसभा में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 324 सहित लोहरदगा जिला के कुल 428 मतदान केंद्र के लिए मतदानकर्मियों को रवाना किया गया है। जिले में 524 मतदान केंद्र नक्सली प्रभावित हैं। यहां केंद्रीय रिजर्व बल के 168 बटालियन की प्रतिनियुक्ति की गई है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story