HOLI मनाने जा रहे हैं वृंदावन, जान लें – गाड़ियों के लिए कौन रास्ता बंद?

HOLI होली पर सबसे ज्यादा पर्यटकों व श्रद्धालुओं का हुजूम अगर कहीं उमड़ता है, तो वह है भगवान कृष्ण की नगरी ब्रजभूमि में। ब्रज की होली बसंत पंचमी के दिन से शुरू हो जाती है, जो अगले 40 दिनों तक चलती रहती है।कभी बरसाना की लड्डूमार और लट्ठमार होली तो कभी वृंदावन की फूलों की या कीचड़ की होली। इन सभी तरह की होलियों में देश और विदेशों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोकुल आते हैं।
आज यानी सोमवार (10 मार्च) को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में रंग भरी एकादशी के मौके पर रंगों और गुलाल से होली खेली जाएगी। इसके साथ ही वृंदावन की परिक्रमा गलियों में भी आज से गुलाल का उड़ना शुरू हो जाएगा। अगर आप आज रंगभरी एकादशी के मौके पर वृंदावन की होली में शामिल होने की योजना बना रहे हैं, तो ध्यान दें। मथुरा पुलिस ने शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सख्ती से लागू किया है।
बाहर से आने वाले भारी वाहनों को किसी भी परिस्थिति में शहर के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। वृंदावन शहर में प्रवेश करने के सभी एंट्री प्वाएंट्स पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है। इसके साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की निर्धारित व्यवस्था को भी लागू किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सकें।
HOLI: रविवार की रात से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू
रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार वृंदावन शहर के अंदर 10 मार्च को यातायात व्यवस्था को नियंत्रित बनाए रखने के लिए डायवर्जन योजनाएं बनाई गयी हैं। सभी डायवर्जन योजनाओं को रविवार (9 मार्च) की रात को 8 बजे से ही लागू कर दिया गया है जो 10 मार्च को पूरे दिन लागू रहेगी।
इस योजना के अनुसार छटीकरा से किसी भी तरह के भारी वाहनों, कमर्शियल वाहनों को वृंदावन की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। छटीकरा-वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग तक ही दूसरी गाड़ियां जा सकेंगी। भारी वाहन, छोटी और बड़ी बसों को वैष्णोदेवी पार्किंग से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
HOLI: कौन से रास्तों को किया गया बंद?
- रुक्मिणी विहार गोलचक्कर से वृंदावन जाने वाला रास्ता।
- मथुरा-वृंदावन मार्ग पर सौ शैया से आगे कोई गाड़ी नहीं जाएगी।
- वृंदावन कट पानीगांव से वृंदावन।
- पानी घाट तिराहा (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग।
- पानीगांव चौराहा से सौ-शैया।
- जैत गांव के पास कट एनएच-19.
- परिक्रमा मार्ग कट एनएच-19.
- गोकुल रेस्तरां और मसानी चौहारा से वृंदावन की ओर गाड़ियां नहीं जाएगी।
HOLI: क्या हैं वैकल्पिक रास्ते?
- छटीकरा से वृंदावन होकर यमुना एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां छटीकरा से मथुरा टाउनशिप चौराहा होकर गोकुल बैराज मोड़ से लक्ष्मीनगर तिराहा होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर आएंगी।
- गोकुल रेस्तरां और मसानी चौराहा से कस्बा वृंदावन होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाली गाड़ियां मथुरा टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज मोड़ होकर लक्ष्मीनगर तिराहा से यमुना एक्सप्रेसवे पर आएंगी और यहां से फिर अपने-अपने गंतव्यों की तरफ बढ़ जाएंगी।
- यमुना एक्सप्रेसवे वृंदावन कट से वृंदावन होते हुए एनएच-19 तक आने वाली गाड़ियां राया कट से लक्ष्मीनगर तिराहा होकर गोकुल बैराज मोड़ होकर टाउनशिप चौराहा होकर आगे बढ़ जाएंगी।
HOLI: कहां पार्क करेंगे अपनी गाड़ियां?
HOLI: यमुना एक्सप्रेसवे से वृंदावन जाने वाली गाड़ियों की पार्किंग –
- टीएमसी पार्किंग
- मंडी पार्किंग
- दारुख पार्किंग
- पवनहंस हेलीपैड के सामने पार्किंग
- चौहान पार्किंग
- चौधरी पार्किंग
- पशुपैठ पार्किंग
- राधे-राधे धर्मकांटा के पास पार्किंग
- पैरा ग्लाइडिंग पार्किंग
- भोपत ढाबा पार्किंग
HOLI:मथुरा से वृंदावन आने वाली गाड़ियों की पार्किंग –
- आईआईटी कॉलेज पार्किंग
- सौ-शैया पार्किंग
HOLI:एनएच-19 छटीकरा से आने वाली गाड़ियों की पार्किंग –
- मां वैष्णो देवी मंदिर के सामने पार्किंग
- रॉयल भारती मोड़ पार्किंग
- मल्टीलेवल पार्किंग
- फौजी पार्किंग
HOLI:जैत कट से रामताल रोड पर आने वाली गाड़ियों की पार्किंग –
- सुनरख मोड़ प्रेम मंदिर के पीछे
- सिंह पार्किंग हरेकृष्ण ऑर्किड
- गणेश सिटी पार्किंग
HOLI:100 फुटा से प्रेम मंदिर जाने वाली गाड़ियों की पार्किंग –
- गौरी गोपाल पार्किंग
- सिंह पार्किंग प्रेम मंदिर के सामने
- शर्मा पार्किंग
HOLI:परिक्रमा मार्ग पर –
- कालीदह पार्किंग
- वीआईपी पार्किंग
- रंगजी मंदिर के पास पार्किंग