"अग्निवीर बनना है, 1 लाख लगेंगे" सेना में सेटिंग के नाम चल रहा सौदेबाजी का खेल, मेडिकल पास कराने का 50 हजार से 1 लाख तक का रेट

रांची। “अग्निवीर बनना है तो 50 हजार रुपये देना पड़ेगा” सेना भर्ती में सेटिंग के नाम पर सौदेबाजी का रेट 1 लाख से शुरू होता है और फिर 50 तक में फाइनल हो जाता है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब रांची पुलिस ने मेडिकल में पास कराने के नाम पर सौदेबाजी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

वहीं नामकुम सेना अस्पताल परिसर से दो संदिग्ध लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। दोनों ने रांची पुलिस को बताया कि रातू रोड का एक युवक 50 हजार से 1 लाख रुपए लेकर सेना में भर्ती करा रहा है। उल्लेखनीय है कि झारखंड में दूसरी अग्निवीर रैली का आयोजन 1 जुलाई से 9 जुलाई तक रांची के मोरहाबादी मैदान में किया गया था। इसमें 24 जिलों के उम्मीदवारों का फिजीकल टेस्ट लिया गया था।

आशंका है कि इस गिरोह में सेना के लोग भी शामिल हैं। हालांकि इसकी अभी जांच चल रही है। आर्मी इंटेलिजेंस ने संदिग्ध अवस्था में सेना अस्पताल परिसर से पकड़े गए दो युवकों से पूछताछ की तो एक ने खुद को रांची निवासी नकुल कुमार चौधरी और दूसरे ने खुद को बोकारो निवासी राजदेव महथा बताया।

हालांकि दोनों ने पहले बहानेबाजी कर रिश्तेदार के साथ आने की बात कही, लेकिन दोनों के पास से सेना भर्ती के दस्तावेज और मोबाइल से भर्ती कराने संबंधी डेटा भी बरामद किए गए हैं।सेना को शिकायत मिली थी कि एक उम्मीदवार को मेडिकल में पास कराने के लिए दलाल 50 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए तक डिमांड कर रहा है।

पुलिस ने छापेमारी कर रातू रोड स्थित इंद्रपुरी, रोड नंबर-6 से गिरोह के एक सदस्य ब्रजेश कुमार चौबे को गिरफ्तार किया। जिसके पास से कई उम्मीदवारों के मार्कशीट, मेडिकल से संबंधित गोपनीय दस्तावेज और अन्य प्रमाण पत्र बरामद किए गए हैं। साथ ही उससे बरामद मोबाइल में फर्जी भर्ती की रिकॉर्डिंग भी जब्त की गई है। जल्द ही इस मामले में चौकाने वाले खुलासे कर सकती है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles
Next Story