शपथ लेने के 24 घंटे के भीतर बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार के खिलाफ वारंट, नीतीश ने दिया ये रिएक्शन…
पटना: बिहार के नए नवेले कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार को अभी मंत्री पद की शपथ लिए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया है। उन्हें किडनैपिंग मामले में ये वारंट जारी हुआ है। बता दें कि बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार 2014 के बिल्डर के अपहरण के मामले में आरोपी हैं और इसी वजह से कोर्ट की तरफ से उनके खिलाप वारंट जारी हुआ है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने वारंट जारी होने पर सरेंडर कर दिया है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है।
बता दें कि मंगलवार को ही नीतीश कैबिनेट में कानून मंत्री कार्तिकेय कुमार आरजेडी के कोटे से मंत्री बने हैं। उनके खिलाफ किडनैपिंग का यह मामला दानापुर इलाके के बिल्डर के अपहरण का है। इस केस में कार्तिकेय कुमार आरोपी हैं।कोर्ट में पेशी पर कार्तिक कुमार के नहीं पहुंचने का आरोप है। उनके खिलाफ ही वारंट जारी होने से बिहार की जेडीयू-आरजेडी गठबंधन सरकार की किरकिरी हो रही है।